वेस्टइंडीज दौरे पर 140 किलो का खिलाड़ी बनेगा रोहित शर्मा की आफत, T20 में जमा चुका है दोहरा शतक
Published - 01 Jul 2023, 09:52 AM

Table of Contents
भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज 12 जुलाई से शुरू होने जा रही है. इस सीरीज से पहले वेस्टइंडीज टीम ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें कुल 18 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इस टीम चयन में खास बात यह है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने टी20 में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी को अपनी टीम में जगह दी है. माना जा रहा है कि भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) टेस्ट सीरीज में ये खिलाड़ी भारत के लिए खतरा बन सकता है.
WI vs IND - वेस्टइंडीज से खेलेगा 140 किलो का खिलाड़ी
बता दें कि जिस खिलाड़ी की बात हो रही है उसका नाम रहकीम कॉर्नवाल है। बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच टेस्ट सीरीज में रहकीम कॉर्नवाल को जगह है. रहकीम कॉर्नवाल अक्सर अपने वजन और लंबे कद काठी को लेकर चर्चा में रहते हैं.बताते चले उनकी ऊंचाई करीब छह फीट पांच इंच है और वजन 140 किलो है.
ये दिग्गज खिलाड़ी टेस्ट सीरीज में भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकता है. ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि उन्होंने स्थानीय टूर्नामेंट अटलांटा ओपन में दोहरा शतक लगाया था. इस टूर्नामेंट में अटलांटा फायर के लिए खेलते हुए उन्होंने स्क्वायर ड्राइव के खिलाफ 77 गेंदों पर नाबाद 205 रन बनाए थे. उन्होंने इस पारी में 22 छक्के और चार 17 चौके शामिल रहे.
रहकीम कॉर्नवाल को परेशान कर सकते हैं
यह पारी दिखाती है कि कॉर्नवाल क्या कर सकते हैं. टेस्ट में भी वह कम खतरनाक नहीं हैं. अगर उनका बल्ला चला तो वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत (WI vs IND) के लिए परेशानी का बढ़ सकती है क्योंकि फिर उन्हें रोकना मुश्किल हो जाएगा. इस कद का खिलाड़ी अपने खेल से किसी भी टीम को ध्वस्त कर सकता है. कॉर्नवाल की लंबाई के कारण उनके पास गेंद तक अच्छी पहुंच है, वहीं ताकत भी काफी है. गेंदबाजी में भी उन्हें ऊंचाई का फायदा मिलता.
रहकीम कॉर्नवाल का करियर
ऐसे में अगर भारत बनाम वेस्टइंडीज (WI vs IND) टेस्ट सीरीज में रहकीम कॉर्नवाल को मौका मिलता है तो वह काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। इसके अलावा अपने अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो कॉर्नवाल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ टेस्ट मैच ही खेले हैं. उन्होंने 2019 में भारत के खिलाफ ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था.
तब उन्होंने भारत के लिए तीन विकेट लिए थे. तब से लेकर अब तक उन्होंने नौ टेस्ट मैच खेले हैं. इस ऑलराउंडर ने अब तक दो अर्धशतक लगाए हैं और अपनी ऑफ स्पिन से 34 विकेट लिए हैं. ऐसे में भारत को कॉर्नवाल की ऑफ स्पिन से ज्यादा सावधान रहना होगा.
ये भी पढ़ें : एशियन गेम्स 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया, धवन कप्तान, कोहली-रोहित की छुट्टी, रिंकू-तिलक वर्मा को बड़ा मौका
Tagged:
Rahkeem Cornwall team india west indies team IND vs WI