WI vs IND: बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में 3-0 से सीरीज गंवाने के बाद अब वेस्टइंडीज को 22 जुलाई से टीम इंडिया का सामना करना है. जबकि भारतीय टीम इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर टी20 और वनडे सीरीज में 2-1 से शिकस्त देकर इस दौर पर पहुंची है. धवन की कप्तानी में शुक्रवार भारत विंडीज का सामना त्रिनिदाद में करने उतरेगी.
ऐसे में पलड़ा किसका भारी होगा ये तो मैच के दौरान ही पता चलेदगा. लेकिन, अपनी सरजमीं पर विंडीज भारत के खिलाफ बेहतरीन प्रैदर्शन कर सीरीज पर 1-0 की बढ़त बनाने की पूरी कोशिश करेगी. ऐसे में शुक्रवार को होने वाले मैच के आगाज से पहले जानते हैं कि भारत (WI vs IND) के खिलाफ कप्तान निकोलस पूरन किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकते हैं.
ब्रैंडन किंग के साथ ये बल्लेबाज निभा सकता है ओपनिंग की भूमिका
वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच होने वाले पहले वनडे मैच में मेजबान टीम की ओर से शमर ब्रूक्स और ब्रैंडन किंग (Shamarh Brook and Brandon King) को ओपनिंग के लिए उतारा जा सकता है. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भी इन दोनों जोड़ियों को सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए देखा गया था. ब्रेंडम ने कुछ बेहतरीन पारियां भी खेली थीं. ऐसे में भारत के लिए वो बड़ा खतरा बन सकते हैं.
शमर ब्रूक्स का नाम भी विस्फोटक बल्लेबाजों में गिना जाता है, जो किसी भी गेंदबाजी क्रम को तहस नहस कर सकते हैं. लेकिन, इसके लिए उन्हें क्रीज पर जमना होगा. क्योंकि पिछले 2 सालों में विंडीज (WI vs IND) का विरोधियों के खिलाफ दबदबा कम होते हुए देखा गया है. ऐसे में टीम इंडिया के खिलाफ जीत हासिल करनी है तो ओपनर्स को रन बनाने होंगे और अच्छी शुरूआत देनी होगी.
मध्यक्रम में कप्तान पूरन के साथ इन खिलाड़ियों पर होगी अहम जिम्मेदारी
मध्यक्रम में टीम के उपकप्तान शाई होप के अलावा कप्तान निकोलस पूरन और काइल मेयर्स पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी. क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ टीम के मध्यक्रम ने सबसे ज्यादा निराश किया था. बड़े कद वाले बल्लेबाजों ने भी सिर्फ निराशा ही दी थी. कप्तान निकोलस पूरन को एक बड़ी रणनीति के साथ भारत के खिलाफ उतरना होगा.
क्योंकि पिछली 39 पारियों में देखा जाए तो सिर्फ 6 पारियों में ही विंडीज 50 ओवर के मैच में पूरे ओवर खेल सकी है. यही कारण था कि बांग्लादेश ने विंडीज को उसी के घर में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. इसलिए मध्यक्रम के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकना होगा और बड़ी पारी का प्लान करके उतरना होगा. भारत (WI vs IND) के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में अगर मेयर्स और होप को जगह मिलती है तो इनके साथ ही कप्तान को भी बल्ले से अहम भूमिका निभानी पड़ेगी.
फिनिशर के तौर पर होल्डर के साथ नजर आ सकता है ये धाकड़ ऑलराउंडर
वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच होने वाले पहले मैच में मेजबान की ओर से फिनिशर का रोल कौन निभाएगा ये सबसे बड़ा सवाल है. तो ऐसे में अनुभवी खिलाड़ी जेसन होल्डर का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना तय माना जा रहा है. वहीं उनके साथ इस भूमिका को घातक ऑलराउंडर रोवमन पॉवेल निभा सकते हैं. जिन्होंने आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से खास छाप छोड़ी थी.
अगर उनका बल्ला चला तो वो अकेले ही भारतीयों पर भारी पड़ सकते हैं. पॉवेल अपने बड़े-बड़े छक्कों के लिए जाने जाते हैं. जबकि जेसन होल्डर भी गेंदबाजी के साथ बड़े-बड़े शॉट लगाने में माहिर हैं.
गेंदबाजी क्रम में होसेन और जोसेफ पर होगी खास जिम्मेदारी
भारत (WI vs IND) के खिलाफ गेंदबाजी क्रम में अल्जारी जोसेफ और अकील होसेन पर तेज गेंदबाजी की खास जिम्मेदारी होगी. ये दोनों ही गेंदबाजी भारत बल्लेबाजों के लिए खतरा बन सकते हैं. वहीं स्पिन की कमान गुडाकेश मोती को सौंपी जा सकती है. जिन्होंने अभी तक अपने करियर में सिर्फ 3 वनडे खेले हैं और 6 विकेट झटके हैं. इसके अलावा गेंदबाजी क्रम में कीसी कार्टी भी कहर बरपाते हुए दिखाई दे सकते हैं.
भारत के खिलाफ ऐसी हो सकती है वेस्टइंडीज (WI vs IND) की संभावित प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), ब्रेंडम किंग, शाई होप (उपकप्तान), शमर ब्रूक्स, काइल मेयर्स, रोमन पॉवेल, कीसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती.