WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND 1st ODI) के बीच 3 वनडे मैचों कीसीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को केंसिंग्टन ओवल में खेला गया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. वेस्टइंडीज ये निमंत्रण स्वीकार करते हुए 114 रनों पर ढेर हो गई.
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने यह मुकाबला 22.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर बड़ी आसानी से जीत लिया. इस मैच मिली हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप (Shai Hope) ने अपनी के खिलाड़ियों को जमकर फटकार लगाई.
Shai Hope ने अपनी को लगाई फटकार
भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज को पहले वनडे मैच में मिली हार के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप (Shai Hope) गुस्सा फुट पड़ा. उन्होंने अपनी टीम के खिलाड़ि़यों के खराब प्रदर्शन पर जमकर हमला बोला है. उनका मानना है उन्होंने इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. उन्होंने मैच के बाद बात करते हुए कहा,
''अभी मेरे पास बोलने के लिए अधिक शब्द नहीं हैं. हमें जिस तरह से खेलना चाहिए था, वैसा हमने नहीं खेला.हमें ऐसी कठिन पिचों पर भी रन बनाने के तरीक़े ढूंढ़ने होंगे. मैं कोई बहाने नहीं बना रहा. सील्स एक बेहतरीन गेंदबाज़ हैं और उन पर इनवेस्ट करना सही है. हमने अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं की.''
WI vs IND: शाई होप ने खेली कप्तानी पारी
भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम पहले वनडे में 114 रन ऑल आउट हो गई. जिसमें कप्तान शाई होप (Shai Hope) 43 रनों का योगदान दिया यानी कि 9 बल्लेबाज 71 रन ही बना पाए. कुल मिलाकर इस मैच में मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजी के सामने सरेंडर कर दिया.
पारी की शुरुआत करने आए. ब्रैंडन मैकुलम 17 और काइल मेयर्स 2 रन बनाकर सस्ते में आउट गए. सलामी बल्लेबाजों के बाद मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने भी पूरी तरह से निराश किया.एलिक अथानाज़े 22 और शेमरॉन हिटमायर 11 की पारी खेली. इनके अलावा रोवमैन पॉवेल 4 रन बनाकर आउट हो गए.