WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीजा का दूसरा मुकाबला 6 अगस्त को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए.
वहीं इस लक्ष्य का पीछा करके हुए मेजबान टीम ने इस मुकाबले को 8 विकेट के नुकसान पर 7 शेष गेंद रहते हुए बड़ी आसानी से जीत लिया. वेस्टइंडीज की यह लगातार दूसरी जीत है. मेजबान टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है.
वेस्टइंडीज ने लगातार जीता दूसरा मैच
मेजबान टीम को भले ही टेस्ट और वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा हो. लेकिन टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज का दबदबा देखने को मिल रहा है. रविवार को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम में भारत को दूसरे टी20I में भारत को धूल चटा दी.
इस मुकाबले में वेस्टइंडीज शुरूआत भले ही कुछ खास नहीं मिली हो, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इस मैच में भारतीय गेंदबाजों पर चढ़कर बल्लेबाजी की. उन्होने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने निकोलस मैच जिताऊ पारी खेलते हुए ..गेंदों में ..रन बनाए. जबकि दूसरे छोर से शेमरॉन हिटमायर ने उनका बखूबी साथ दिया.
बता दें कि वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरूआत में वेस्टइंडीज की टीम बुरी तरह से लड़खड़ा गई. जबकि मेजबान टीम ने 36 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग 0 और काइम मेयर्स 15 रन बनाकर आउट हो गए थे. इनके अलावा कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 21 रन बनाए.
भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश
टी20 सीरीज में भारतीय बल्लेबाज वेस्टइंडीज के सामने पूरी तरह से बेबस नजर आए. दूसरे मैच में एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया. पारी की शुरूआत करने आए. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 7 और ईशान किशन 27 रन बनाकर आउट हो गए, विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए.सूर्या खराब बल्लेबाजी करते हुए 1 रन पर सस्ते में आउट हो गए.
हालांकि तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अपने करियर के दूसरे टी20 मुकाबले अपनी क्लास दिखाई. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमा दिया. तिलक 41 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी इस पारी में 5 चौके और 1 छक्का देखने को मिले. उनके अलावा कोई बल्लेबाज 30 आंकड़ा पारी नहीं कर पाया हालांकि पांड्या 24 और ईशान 27 रन की पारी खेली.
भारत को ले डूबी हार्दिक की ये गलती
इस दौरे पर टीम इंडिया कप्तान हार्दिक पांड्या साधारण कप्तानी करते हुए नजर आए हैं. पांड्या आक्रामक कंप्तानी करने के लिए जाने जाते है. लेकिन पहले मुकाबले में उन्होंने हैरान कर देने वाली कप्तानी की है. जिसकी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा रहा है.
कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मैच में बांए हाथ के गेंदबाज अक्षर पटेल से एक भी ओवर नहीं कराया. पटेल घातक बल्लेबाजी कर रहे बांए हाथ के बल्लेबाज निकोलस पूरन के लिए खरनाक साबित हो सकते थे. मगर पांड्या ने ओवर नहीं दिया. जबकि पहले मैच एक ओवर में 2 विकेट लेने वाले चहल से पूरे ओवर नहीं करवाए.
यह भी पढ़े: “इनको सिर्फ IPL खिलवाओ, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव के फ्लॉप शो पर भड़के फैंस, आ गई मीम्स की बाढ़