WI vs IND: टीम इंडिया अभी वेस्टइंडीज में मौजूद है, जहा वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND)के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज क समापन हुआ। इस टेस्ट सीरीज को भारतीय टीम 1-0 से अपने नाम किया है। टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब दोनों टीमें वनडे सीरीज में आपस में भिड़ती नजर आने वाली। टेस्ट सीरीज गवाने के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अपनी टीम में बड़े बदलाव किये है, बोर्ड ने टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के लिए एक बड़ी चाल चली है। क्या पूरा माजरा आइये आपको बताते है...
WI vs IND वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया अपने दल का ऐलान
दरसअल टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब वेस्टइंडीज ने 27 जुलाई से शुरू होने वाली वेस्टइंडीज बनाम भारत (WI vs IND)तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में कई वेस्टइंडीज बोर्ड ने कई ऐसे खिलाड़ी को जगह दी, जो टीम इंडिया के खतरा बन सकते है। बता दें कि वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज की कमान शाई होप करेंगे। रोवमैन पॉवेल के पास उप कप्तानी है। केंसिंग्टन ओवल में चार दिवसीय शिविर के बाद 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया, जिसने खिलाड़ियों को एकदिवसीय श्रृंखला के साथ-साथ बाद की पांच मैचों की टी20ई श्रृंखला के लिए तैयार किया।
इन खिलाड़ी को मिली टीम में जगह
साथ ही वेस्टइंडीज बनाम भारत (WI vs IND)के वनडे सीरीज में चयनकर्ताओं ने बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर और तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस को टीम में वापस बुला लिया है। तेज गेंदबाज जेडन सील्स और सर्जरी से रिहैब कर रहे लेग स्पिनर यानिक कारिया को शामिल किया गया है, जबकि बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती को भी चोट से उबरने के बाद टीम में जगह मिली है।
हेटमायर को विश्व कप क्वालीफायर के लिए नहीं चुना गया था, जिसकी काफी आलोचना हुई थी। हेटमायर को वनडे क्रिकेट में 2 साल बाद और किसी भी फॉर्मेट में एक साल बाद फिर से चुना गया है। निकोलस पूरन और जेसन होल्डर को वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया क्योंकि वे अनुपलब्ध थे, कीमो पॉल चोट के कारण बाहर होंगे।
इस समय शुरू होगा मैच
वेस्टइंडीज बनाम भारत (WI vs IND) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैच गुरुवार, 27 जुलाई और शनिवार, 29 जुलाई को केंसिंग्टन ओवल में खेले जाएंगे। इसके बाद टीमें मंगलवार, 1 अगस्त को ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में तीसरे और अंतिम सीजी यूनाइटेड वनडे के लिए त्रिनिदाद जाएंगी। तीनों मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे (स्थानीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे) शुरू होंगे।
WI vs IND वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वाड
वेस्टइंडीज टीम: शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (विकेटकीपर), एलिक अथानाज, यानिक कारिया, केसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिम्रोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन थिकलेयर, ओकेन सीनियर।
ये भी पढें : बारिश ने किया टीम इंडिया का बेड़ागर्क, तो पाकिस्तान की हुई चांदी, सीरीज जीतकर भी भारत को हुआ तगड़ा नुकसान