WI vs IND: भारतीय गेंदबाजों के आगे नहीं चली कैरिबियाई पॉवर, टीम इंडिया ने 68 रनों से पहला मैच जीत बनाई 1-0 की बढ़त

author-image
Mohit Kumar
New Update
WI vs IND 1st T20 - Team India Won

WI vs IND: वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच खेले गए 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने मेजबानों को 68 रनों से मात दी है। ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने कैरिबियाई टीम को हर मोर्चे पर चारों खाने चित किया।

विंडीज कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। जिसे स्वीकार करते हुए भारत ने 190 रन बनाए। जिसके फलस्वरूप 191 के मिले लक्ष्य के जवाब में मेजबान टीम 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 122 रन ही बना पाई।

रोहित शर्मा ने लगाई विंडीज गेंदबाजो की क्लास

Rohit Sharma raises his bat after getting to a half-century, West Indies vs India, 1st T20I, Tarouba, July 29, 2022

भारतीय क्रिकेट टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए जब उतरी तो अपने साथ एक और सप्राइज़ लेकर आई। WI vs IND मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव पारी का आगाज करने के लिए आए थे, ये पहला मौका था जब यादव ने टी20 इंटरनेशनल में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई। लेकिन भारतीय टीम का फैसला कुछ खास काम कारगर साबित नहीं हुआ।

सूर्यकुमार ने 16 गेंदों में 24 रन बनाए लेकिन लंबी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुए। पहले विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा का साथ देता हुआ नजर नहीं आया।

श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या ने क्रमश: 0,14 और 1 रन बनाया। रोहित शर्मा एक छोर से डटकर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे उन्होंने 44 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की बदौलत 64 रन बनाए। लेकिन अंतिम ओवर्स की शुरुआत से पहले वे आउट हो गए।

WI vs IND: कार्तिक-अश्विन की जोड़ी ने अंतिम ओवर्स में ढाया कहर

Dinesh Karthik and Ravichandran Ashwin added an unbeaten 52-run-stand to take India to 190, West Indies vs India, 1st T20I, Tarouba, July 29, 2022

127 के स्कोर पर भारतीय कप्तान के रूप में 5वां विकेट गिरा, इसके बाद मेहमानों को एक अच्छे फिनिश की जरूरत थी। जिसका जिम्मा उठाते हुए दिनेश कार्तिक ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाना शूर कर दिया। रवींद्र जडेजा उनका साथ निभाने में कामयाब नहीं हुए, अंत में कार्तिक को रविचंद्रन अश्विन का साथ मिला। दिग्गज ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 2 छक्के जड़कर नाबाद 41 रन बनाए। अश्विन ने 13 रनों का योगदान दिया, अंत में भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए।

भारतीय गेंदबाजों ने कैरिबियाई टीम का किया काम-तमाम, 68 रनों से जीता मैच

Ravi Bishnoi is met by a delighted Rohit Sharma after he dismissed Rovman Powell, West Indies vs India, 1st T20I, Tarouba, July 29, 2022

190 रनों के विशालकाय लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज टीम शुरुआत से ही बैकफुट पर नजर आई। भारत के संयुक्त गेंदबाजी प्रहार ने मेजबानों को किसी भी मौके पर रनचेज में बने रहने का मौका नहीं दिया। सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स और शमार ब्रुक्स ने क्रमश: 15 और 20 रन बनाए। विंडीज के बड़े-बड़े खिलाड़ी जेसन होल्डर(0), रोवमन पॉवेल(14), शिमरोन हेटमायर(14) सस्ते में चलते। अंत में कीमो पॉल ने 19 रन बनाए लेकिन ये उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।

भारत की ओर से स्पिन गेंदबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन किया। रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट अपने खाते में जोड़े। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला। जिसके चलते विंडीज सिर्फ 122 और टीम इंडिया ने 68 रनों से मुकाबला जीतने के साथ ही सीरीज पर 1-0 की बढ़त भी बनाई।

team india Rohit Sharma rishabh pant WI vs IND WI vs IND 1st T20 WI vs IND T20 WI vs IND T20 Series 2022