ईशान किशन या शुभमन गिल? पहले वनडे में कौन बनेगा रोहित शर्मा का सलामी जोड़ीदार, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WI vs IND: ईशान किशन या शुभमन गिल? पहले वनडे में कौन बनेगा रोहित शर्मा का सलामी जोड़ीदार, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है। 27 जुलाई को श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला जाएगा। बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल मैदान पर दोनों टीम का आमना-सामना होगा। टेस्ट सीरीज अपने नाम कर लेने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी का मकसद एकदिवसीय पर कब्जा करने का होगा।

लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी को लेकर फैंस के दिलों में कई सवाल उठ रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि इस मैच (WI vs IND) में कौन से खिलाड़ी पारी की शुरुआत करने के लिए आ सकते हैं?

WI vs IND: कौन करेगा पारी का आगाज?

WI vs IND

वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे। सीरीज के लिए 17 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, इसलिए कप्तान छह खिलाड़ियों को कुर्बान कर सकते हैं। वहीं,रोहित शर्मा को मिलाकर कुल चार सलामी बल्लेबाजों को टीम में जगह दी गई है। पहले वनडे के लिए टीम इंडिया के पास ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा, ईशान किशन, संजू सैमसन और शुभमन गिल का विकल्प होगा। ऐसे में बाकी दो बल्लेबाजों को या तो दूसरे क्रम पर खेलना होगा या फिर बेंच गर्म करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

WI vs IND: भारत के लिए ये खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग

Rohit sharma

गौरतलब है कि भारत (WI vs IND) की ओर से पारी का आगाज करने के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी आ सकती है। इन दोनों बल्लेबाजों की जोड़ी विपक्षी टीम के लिए खतरा साबित हो सकती है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल पावरप्ले में छक्के-चौकों की झड़ी लगाने में माहिर हैं। दोनों ही खिलाड़ी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ चुके हैं। वहीं, हाल ही में रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन कर फ़ॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे।

हालांकि, शुभमन गिल टेस्ट सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके लेकिन सीमित ओवर के क्रिकेट में उनका बल्ला जमकर आग उगल रहा है। ऐसे में ये दोनों विंडीज़ टीम के खिलाफ ओपनिंग के लिए उतर सकते हैं। इसी के साथ बता दें कि रोहित शर्मा ने 243 वनडे मैच में 30 शतक और एक दोहरे शतक की मदद से 9825 रन बनाए हैं, जबकि शुभमन गिल के नाम 24 वनडे मैच में 1311 रन दर्ज है। इसमें चार शतक और एक दोहरा शतक शामिल है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Rohit Sharma indian cricket team WI vs IND WI vs IND 2023