लगातार छह महीनों तक क्रिकेट खेलें के बाद भारतीय टीम इन दिनों ब्रेक पर है। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को एक महीने का आराम दिया है। लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज (WI vs IND) के लिए रवाना होना है।
दरअसल, भारत को टेस्ट, एकदिसवीय और टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है। दोनों टीमों के बीच लगभग एक महीने तक मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं, हाल ही में डब्ल्यूटीसी में मिली हार के बाद भारतीय चयनकर्ता टेस्ट टीम में कई बड़े बदलाव कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि टेस्ट सीरीज (WI vs IND) के लिए कैसी टीम हो सकती है!
WI vs IND: विराट कोहली बन सकते हैं टेस्ट टीम के कप्तान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने 12 जून को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए ऐलान किया। जिसके बाद अब खबरें आ रही हैं कि भारतीय टीम के नियमित कप्तान इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
हालांकि, इसको लेकर अभी तक आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन कहा जा रहा है कि किसी कारणवश वह टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान एक बार फिर विराट कोहली को सौंपी जा सकती है। उनकी कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम विस्फोटक प्रदर्शन करती नजर आई है।
यह भी पढ़ें: जय शाह ने बना लिया मन, इस सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे पृथ्वी शॉ
WI vs IND: उप-कप्तानी कर सकते हैं अजिंक्य रहाणे
आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हो जाने के बाद केएल राहुल ब्रेक पर हैं। पिछले महीने उनके पैर की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद उन्हें आराम दिया गया है। संभावनाएं हैं कि वह एशिया कप 2023 के जरिए क्रिकेट मैदान पर वापिस करेंगे।
ऐसे में उनकी जगह वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की उप-कप्तानी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे को सौंपी जा सकती है। बता दें कि अजिंक्य रहाणे पहले भी टीम की उप-कप्तानी कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 2021 में विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कप्तानी भी की थी।
WI vs IND: इन खिलाड़ियों की हो सकती है भारतीय टीम में एंट्री
अग्रर टीम के अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम में जगह मिल सकती है। उनके अलावा रणजी ट्रॉफी 2022-23 में तहलका मचाने वाले सरफराज खान और आईपीएल 2023 के स्टार यशस्वी जायसवाल भी सीरीज में शिरकत कर सकते हैं।
अनुभवी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज भी वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो सकते हैं। सूर्यकुमार यादव, जयदेव उनादकत, ईशान किशन और केएस भरत का नाम भी भारतीय दल में शामिल हो सकता है।
संभावित भारतीय टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत, सरफराज खान, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकत और मोहम्मद सिराज।