संजू-सूर्या और अक्षर तीसरे वनडे से हुए बाहर, तो इन्हें मिला मौका, वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित ने बदल दी पूरी प्लेइंग-XI 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
wi vs ind team india predicted playing xi for 3rd odi against west indies

WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज के बीच  3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 अगस्त को ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी,   त्रिनिदाद एंड टोबैगो में खेला जाएगा. भारत ने पहला वनडे 5 विकेट से तो वेस्टइंडीज ने दूसरा वनडे 6 विकेट से जीता था. इसलिए तीसरे वनडे का रोमांच बढ़ गया है. भारतीय टीम का प्रदर्शन पिछले दो मैचों में निराशाजनक रहा है इसलिए तीसरे वनडे में टीम इंडिया ऐसी कोई गलती नहीं करना चाहेगी जिससे उसे वनडे सीरीज गंवानी पड़े. तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI कुछ ऐसी हो सकती है.

रोहित और विराट की वापसी

Virat Kohli-Rohit Sharma

दूसरे वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली का न होना भारत के हार की बड़ी वजह मानी जा रही है. तीसरे वनडे में ये दोनों ही खिलाड़ी प्लेइंग XI में वापस लौट आएंगे. रोहित शर्मा जहां कप्तानी के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे वहीं विराट कोहली अपने पसंदीदा तीसरे स्थान पर बैटिंग करेंगे. इसके अलावा टीम में शुभमन गिल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर बने रहेंगे.

इन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता

Suryakumar Yadav Suryakumar Yadav

तीसरे वनडे की प्लेइंग XI से सूर्यकुमार यादव, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और ऑलराउंडर अक्षर पटेल बाहर हो सकते हैं. सूर्यकुमार यादव जहां वनडे फॉर्मेट में लगातार फ्लॉप चल रहे हैं वहीं सैमसन और अक्षर पटेल दूसरे वनडे के दौरान मिले मौके को भूना नहीं सके. इस वजह से इन तीनों खिलाड़ियों को बाहर बैठना पड़ सकता है.

इस गेंदबाज की वापसी

Yujvendra Chahal Yujvendra Chahal

तीसरे वनडे के दौरान लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की प्लेइंग XI में वापसी हो सकती है. पिछले दो वनडे में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की सफलता को देखते हुए चहल को टीम में शामिल करने का फैसला लिया जा सकता है. उनके साथ कुलदीप यादव तो होंगे ही. तेज गेंदबाज के रुप में मुकेश कुमार और उमरान मलिक भी टीम में अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं.

तीसरे वनडे के लिए संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक.

ये भी पढ़ें- मैदान में लेटकर जोर-जोर से चिल्लाए निकोलस पूरन, तो नीता अंबानी ने अफ्रीका में लहराया झंड़ा, एमआई के जीत के जश्न का VIDEO वायरल

Virat Kohli team india Rohit Sharma Sanju Samson Suryakumar Yadav WI vs IND