वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग-XI, यशस्वी समेत 2 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू, इन 3 पेसर्स को मौका
Published - 11 Jul 2023, 09:59 AM

Table of Contents
WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 12 जुलाई से शुरु हो रहा है. ये टेस्ट विंडसोर पार्क स्टेडियम, डोमिनिका में खेला जाएगा. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय टीम पहली बार कोई टेस्ट खेलेगी. ये टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और कोच राहुल द्रविड़ पहले टेस्ट में मजबूत प्लेइंंग XI के साथ उतरेंगे ताकि इस टेस्ट में जीत हासिल कर दूसरे टेस्ट के पहले मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाई जा सके. आईए देखते हैं पहले टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग XI कैसी हो सकती है.
WI vs IND: रोहित शर्मा को मिल सकता है नया जोड़ीदार
पहले टेस्ट में भारतीय टीम की तरफ से पारी की शुरुआत रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे लेकिन उनका ओपनिंग पार्टनर शुभमन गिल की जगह कोई और हो सकता है. पूरी संभावना है कि पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग XI में मौका दिया जाएगा और उन्हें कप्तान के साथ पारी की शुरुआत करने को कहा जा सकता है. ओपनिंग वैसे भी जायसवाल की पसंदीदा जगह है.
WI vs IND: मजबूत मीडिल ऑर्डर के साथ उतेरगी टीम इंडिया
चेतेश्वर पुजारा लंबे समय से तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करते रहे हैं लेकिन इस सीरीज में उन्हें टीम से बाहर रखा गया है इसलिए तीसरे स्थान पर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भेजा जाएगा. चौथे स्थान पर विराट कोहली पांचवें स्थान पर अंजिक्य रहाणे और छठे स्थान पर ईशान किशन को बल्लेबाजी की मौका मिल सकता है. सातवें स्थान पर बल्लेबाजी के लिए रवींद्र जडेजा आएंगे.
WI vs IND: इन गेंदबाजों को मिलेगा मौका
टीम इंडिया की प्लेइंग XI में तीन स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज और एक स्पिनर को रखा जा सकता है. स्पिनर के रुप में आर अश्विन होंगे जबकि तेज गेंदबाजों के रुप में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट को मौका मिल सकता है.
WI vs IND: पहले टेस्ट के संभाविट टीम इंडिया प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट
ये भी पढ़ें- अर्जुन तेंदुलकर से भी गए-गुजरे हैं ये 3 खिलाड़ी, फिर भी सेटिंग के जरिए टीम इंडिया में बनाई जगह
Tagged:
WI vs IND Rohit Sharma yashasvi jaiswal