वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले T20 की प्लेइंग-XI का खुलासा! संजू-उमरान की हुई वापसी, तो ये 3 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

author-image
Pankaj Kumar
New Update
WI vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले T20 की प्लेइंग-XI का खुलासा! संजू-उमरान की हुई वापसी, तो ये 3 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

WI vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी 20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया है. टीम में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार को पहली बार मौका दिया गया है तो वहीं ईशान किशन और संजू सैमसन के रुप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज भी चुने गए हैं.

वेस्टइंडीज की टीम टी 20 फॉर्मेट में अपने घर में एक मजबूत टीम साबित होगी ऐसे में आईए देखते हैं कि 3 अगस्त को होने वाले पहले टी 20 मैच में हार्दिक पांड्या किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकते हैं.

ऐसा होगा बल्लेबाजी क्रम

Shubman Gill

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी 20 में भारत की तरफ से पारी की शुरुआत शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं. दाएं हाथ और बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाजों की ये जोड़ी टीम इंडिया के लिए भविष्य के ओपनिंग जोड़ी के रुप में देखी जा रही है. तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव आएंगे. चौथे नंबर पर संजू सैमसन को भेजा जा सकता है जो विकेटकीपिंग का जिम्मा भी संभालेंगे. पांचवें नंबर पर तिलक वर्मा को भेजा जा सकता है. छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या और सातवें नंबर पर अक्षर पटेल बल्लेबाजी के लिए आएंगे.

इन गेंदबाजों को मिलेगा मौका

Yuzvendra Chahal

पहले टी 20 की प्लेइंग XI में तीन तेज गेंदबाजों और 1 विशेषज्ञ स्पिनर को मौका मिल सकता है. तेज गेंदबाजों में उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार को मौका दिया जा सकता है. एकमात्र स्पिनर के रुप में अनुभवी युजवेंद्र चहल को मौका मिलना तय है.  इस गेंदबाजी को सपोर्ट करने के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल भी टीम में मौजूद रहेंगे.

पहले टी 20 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल

टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार

ये भी पढ़ें- भारतीय खिलाड़ी ने बढ़ाया देश का मान, 15वीं रैंक की टीम को दिलाया वर्ल्ड कप का टिकट, अकेले स्कॉटलैंड के उड़ाये परखच्चे

team india hardik pandya WI vs IND