संजू सैमसन की एंट्री, मुकेश कुमार का डेब्यू, पहले वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेइंग XI का ऐलान, इन्हें दिया रोहित ने मौका

author-image
Pankaj Kumar
New Update
संजू सैमसन की एंट्री, मुकेश कुमार का डेब्यू, पहले वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेइंग XI का ऐलान, इन्हें दिया रोहित ने मौका

WI vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीतने के बाद टीम इंडिया अगला लक्ष्य वनडे सीरीज में विंडिज को हराना होगा. 3 मैचों की वनडे सीरीज 27 जुलाई से शुरु हो रही है. टेस्ट मैचों में जिस तरह का प्रदर्शन वेस्टइंडीज ने किया है उसे देखते हुए भारतीय टीम को वनडे सीरीज जीतने में भी कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए लेकिन फिर भी वेस्टइंडीज को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. आईए देखते हैं वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग XI कैसी हो सकती है.

सैमसन की होगी एंट्री

Sanju Samson Sanju Samson

पहले वनडे कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. जबकि तीसरे स्थान पर विराट कोहली की जगह तय मानी जा रही है. चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को एक बार फिर वनडे में साबित करने का रोहित शर्मा मौका दे सकते हैं. हालांकि टीम में ऋतुराज गायकवाड़ हैं फिर भी रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव के साथ जाना चाहेंगे.

सूर्या के लिए ये आखिरी मौका हो सकता है अगर वो फ्लॉप रहे तो फिर टेस्ट की तरह वनडे फॉर्मेट में भी उनके लिए जगह मुश्किल हो जाएगी. पांचवें स्थान पर बल्लेबाजी के लिए संजू सैमसन के साथ कप्तान जा सकते हैं जो बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपर की भूमिका भी निभा सकते हैं. छठे, सातवें और 8 वें स्थान पर हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है.

ये खिलाड़ी कर सकता है डेब्यू

Mukesh Kumar Mukesh Kumar

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले मुकेश कुमार को वनडे में भी डेब्यू का मौका मिलेगा. मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में मुकेश कुमार मोहम्मद सिराज के साथ टीम की तेज गेंदबाजी को काफी मजबूत कर सकते हैं. एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर के रुप में टीम में कुलदीप यादव होंगे. यादव को विश्व कप के संभावितों में माना जा रहा है इसलिए ये सीरीज उनके लिए काफी अहम साबित होने वाली है.

 पहले वनडे में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर,  मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव.

ये भी पढ़ें- VIDEO: 6 छक्के- 5 चौके, सिकंदर रजा ने इरफान पठान की टीम की बजाई बैंड, 333 की खतरनाक स्ट्राइक रेट 10 गेंदों में ठोकी फिफ्टी

team india Rohit Sharma Sanju Samson WI vs IND WI vs IND 1st ODI Mukesh Kumar