लगातार दूसरे टी20 में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के विलेन रहे ये 3 खिलाड़ी, रन बनाने के पड़ गए लाले, अब कभी नहीं मिलेगा मौका

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
wi-vs-ind Team India lost because of these 3 players in the 2nd T20 against west indies

वेस्टइंडीज़ और भारत (WI vs IND) के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज़ खेली जा रही है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक नज़र आ रहा है। दरअसल, श्रृंखला के लिए सब तक दो मुकाबले (WI vs IND) खेले जा चुके हैं और इस दौरान भारत को खराब प्रदर्शन के चलते दोनों मैच में कड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

दूसरा मुकाबला 6 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर हार्दिक पंड्या ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया, जोकि टीम के लिए गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत (WI vs IND) निर्धारित 20 ओवरों में 152 रन ही बना सका।

तिलक वर्मा के अलावा किसी भी खिलाड़ी के बल्ले से रन नहीं निकले। जवाब में विंडीज़ टीम ने 18.5 ओवर में ही 155 रन बना मुकाबला दो विकेट से जीत लिया। इसलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो दूसरे टी20 मैच (WI vs IND) में टीम इंडिया की हार के सबसे बड़े विलेन बने।

WI vs IND: दूसरे टी20 मैच में विलेन बने ये तीन खिलाड़ी

संजू सैमसन

Sanju Samson

28 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन उन्हें भारतीय चयनकर्ता लगातार नज़रअंदाज़ कर रहे थे। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वेस्टइंडीज़ दौरे पर संजू सैमसन को अपनी प्रतिभा साबित करने का सुनहरा मौका दिया, जिसका फायदा उठाने में नाकाम रहें।

दरअसल, कप्तान हार्दिक पंड्या ने टी20 सीरीज़ के शुरुआती दो मुकाबलों की प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन को शामिल किया और दोनों ही मैच में वह छोटी-छोटी पारी खेलकर आउट हो गए। दूसरे टी20 मैच में उनके बल्ले से सात गेंदों पर सात रन ही निकल सके।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

सूर्याकुमार यादव

Suryakumar yadav

मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर भारतीय धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए वेस्टइंडीज़ दौरा वैसा बिल्कुल भी नहीं रहा , जैसी भारतीय टीम प्रबंधन ने उम्मीद की थी। एक समय में टी20 क्रिकेट में स्काई का बल्ला जमकर आग उगल लग रहा था, लेकिन विंडीज़ टीम के खिलाफ वह रन बनाने के लिए जूझते नज़र आए।

सीरीज़ के शुरुआती दो मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके। दोनों ही मैच में वह फ्लॉप पारी खेल पवेलीयन लौटे। उन्होंने अपनी प्रतिभा के अनुसार बल्लेबाज़ी ना कर फैंस का दिल तोड़ा और टीम की हार के विलेन साबित हुए। दूसरे टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव 3 गेंदों पर एक ही रन बना सके।

शुभमन गिल

WI vs IND

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज़ दौरे (WI vs IND) पर लाखों भारतीय फैंस के दिल को तोड़ा है। आईपीएल 2023 में धमाल मचाने वाले इस खिलाड़ी ने विंडीज़ के खिलाफ कोई भी अच्छी पारी नहीं खेली। टेस्ट, वनडे में फ्लॉप होने के बाद वह टी20 में भी खराब प्रदर्शन करते नज़र आए। दूसरे टी20 मैच में वह दहाई अंक का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

भारत के लिए पारी का आगाज करते हुए उन्होंने 9 गेंदों पर 7 रन बनाए। पहले टी20 मुकाबले में भी उन्होंने 9 गेंदों पर तीन रन ठोके थे। अपने इस प्रदर्शन की वजह से ही शुभमन गिल दूसरे टी20 में टीम इंडिया की हार के सबसे बड़े विलेन बने।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

team india Sanju Samson shubman gill Suryakumar Yadav WI vs IND WI vs IND 2023