WI vs IND: भारत का वेस्टइंडीज दौरा काफी लंबा रहा है. इस दौरे पर टीम इंडिया को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी थी. टेस्ट और वनडे सीरीज भारतीय टीम जीत चुकी है जबकि 5 मैचों की टी 20 सीरीज के शुरुआती 3 मैच खेले जा चुके हैं. टी 20 सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से पीछे चल रही है. भारत को अगर टी 20 सीरीज भी जीतनी है तो फिर उसे आखिरी दोनों टी 20 मैच जीतने होंगे. तीसरे टी 20 मैच के बाद भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज छोड़ दिया है. आईए आपको बताते हैं ऐसा क्यों हुआ ?
भारतीय टीम ने छोड़ी वेस्टइंडीज
तीसरे टी 20 मैच के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज छोड़ चुकी है. दरअसल, टी 20 सीरीज के आखिरी दो मुकाबले अमेरिका में खेले जाने हैं. इसी वजह से भारतीय टीम अमेरिका के लिए रवाना हो गई है. जब वेस्टइंडीज दौरे की तैयारी हो रही थी उसी समय ये तय हो गया था कि आखिरी दो मैच अमेरिका में खेले जाएंगे.
अमेरिका में कब और कहां खेले जाएंगे आखिरी दो मैच?
Team India
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी 20 सीरीज का चौथा और पांचवा मुकाबला 12 और 13 अगस्त को खेला जाएगा. ये दोनों ही मुकाबले फ्लोरिडा में खेले जाएंगे. वेस्टइंडीज में खेले गए 3 टी 20 मैचों में भारतीय टीम 2-1 से पीछे हैं. अब देखना होगा कि अमेरिका में टीम इंडिया क्या गुल खिलाती है. आखिरी दोनों मैच जीत सीरीज जीतती है या फिर सीरीज गंवाती है.
अमेरिका में क्यों हो रहे आखिरी 2 मुकाबले?
WI vs IND
आप सोच रहे होंगे कि जब टेस्ट और वनडे सीरीज वेस्टइंडीज ने अपने यहां आयोजित करवाई तो फिर आखिरी दो टी 20 मैच अमेरिका में क्यों. दरअसल, अमेरिका में टी 20 विश्व कप 2024 का आयोजन होने वाला है. इससे पहले वहां क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए वहां भारत और वेस्टइंडीज के 2 टी 20 मैच आयोजित किए गए हैं. हाल ही में शुरु हुई मेजर लीग क्रिकेट का उद्देश्य अमेरिका में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाना ही है.
ये भी पढ़ें- तिलक वर्मा ने हार्दिक पांड्या को दिया मुंहतोड़ जवाब, 16 घंटे में कप्तान को दिखाई औकात! ICC ने भी दिया साथ