वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम का ऐलान, पुजारा-रोहित बाहर, रहाणे बने कप्तान, चहल को मौका, ऐसी है 15 सदस्यीय टीम इंडिया

Published - 13 Jun 2023, 05:47 AM

wi-vs-ind Team India announced for Test against West Indies

भारतीय क्रिकेट टीम के वेस्टइंडीज दौरे (WI vs IND) का ऐलान हो चुका है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार यानी 12 जुलाई को एक पोस्ट शेयर कर इस दौरे की पुष्टि की है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस टूर की शुरुआत दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होगी। हाल ही में खेले लंदन में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारतीय टेस्ट टीम को शर्मनाक शिकस्त का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में भारतीय चयनकर्ता टीम का चयन करते हुए कई कड़े फैसले उठा सकते हैं। चलिए जानते हैं कि किस खिलाड़ी को टीम में जगह मिल सकती है।

WI vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की टेस्ट टीम

WI vs IND

7 जून से 11 जून तक के बीच भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन का फाइनल मैच खेला था। लंदन के द ओवल में हुई इस भिड़ंत में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को 209 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस हार ने लाखों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया। वहीं, अब वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम चयनकर्ता कई बड़े फैसले कर सकते हैं। हालांकि, कहा जा रहा है कि टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा इस श्रृंखला का हिस्सा बन सकते हैं। उनका प्रदर्शन डब्ल्यूटीसी फाइनल में निराशाजनक रहा था।

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली होंगे बाहर, सरफराज-यशस्वी को मौका मिलना तय, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया

WI vs IND: ये खिलाड़ी बना सकते हैं टीम में जगह

WI vs IND

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के दौरान चेतेश्वर पुजारा ने 14 रन और 27 रन बनाए थे। इसके बावजूद उन्हें वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए चुना जा सकता है। उनके अलावा उमेश यादव भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं। यह भारतीय तेज गेंदबाज भी खिताबी मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सका था। इस बीच अच्छी बात यह है कि आईपीएल 2023 में दमदार प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों को भी टेस्ट श्रृंखला में जगह दी जाएगी। लिहाजा, उम्मीद है कि यशस्वी जायसवाल और मुकेश का नाम भारतीय टीम में नजर आए।

ऐसी हो सकती है भारत की संभावित टेस्ट टीम

Team India

WI vs IND टेस्ट सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम: यशस्वी जायवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन.

WI vs IND: भारत के वेस्टइंडीज दौरे का शेड्यूल

मुकाबला दिनांक वेन्यू समय
पहला टेस्ट 12 जुलाई विंडसर पार्क, डोमिनिका शाम 7:30 बजे
दूसरा टेस्ट 20 जुलाई क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद शाम 7:30 बजे
पहला वनडे 27 जुलाई केंसिग्टन ओवल शाम 7 बजे
दूसरा वनडे 29 जुलाई केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस शाम 7 बजे
तीसरा वनडे 1 अगस्त ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद शाम 7 बजे
पहला टी20 3 अगस्त ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद शाम 8 बजे
दूसरा टी20 6 अगस्त नेशनल स्टेडियम, गुयाना शाम 8 बजे
तीसरा टी20 8 अगस्त नेशनल स्टेडियम, गुयाना शाम 8 बजे
चौथा टी20 12 अगस्त ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा शाम 8 बजे
पांचवां टी20 13 अगस्त ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा शाम 8 बजे

यह भी पढ़ें: जय शाह ने बना लिया मन, इस सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे पृथ्वी शॉ

Tagged:

indian cricket team team india ajinkya rahane bcci WI vs IND 2023 WI vs IND
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर