WI vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है। दोनों टीमों के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में कांटे की टक्कर हुई, जिसका नतीजा आखिरी गेंद पर निर्धारित हुआ। मेजबान टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतने के बाद भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया था।
जिसके तहत टीम इंडिया ने 308 रन बनाए, लिहाजा विंडीज टीम को जीत के लिए 309 रनों का लक्ष्य मिला था। इसके जवाब में कैरिबियाई टीम ने आखिरी गेंद तक मैच जीतने की हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन अंत में 305 रन बना कर उन्हें 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा। आइए जानते हैं WI vs IND इस रोमांचक मैच में टीम इंडिया की जीत के 3 सबसे बड़े हीरो कौन से खिलाड़ी रहे हैं।
1. शिखर धवन
वेस्टइंडीज बनाम भारत (WI vs IND) वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले शिखर धवन ने पहले एकदिवसीय मैच में कप्तानी पारी खेली है। इससे पहले इंटरनेशनल मैचों में अपनी फॉर्म की तलाश कर रहे इस खिलाड़ी ने जिम्मेदारी समझते हुए अपनी पारी को भुनाया। शुभमन गिल के साथ मिलकर धवन ने पहले विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की।
फिर श्रेयस अय्यर के साथ भी उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 94 रन जोड़ते हुए टीम इंडिया को एक बड़े स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया था। शिखर धवन ने अपनी पारी में 99 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 97 रन बनाए थे। भले ही वे शतक जमाने में कामयाब नहीं हुए, लेकिन उनकी पारी ने टीम इंडिया की जीत की नींव रख दी थी।
2. शार्दूल ठाकुर
टीम इंडिया के लिए विंडीज (WI vs IND) के खिलाफ पहले वनडे मैच में जीत के हीरो शार्दूल ठाकुर भी रहे हैं। हमेशा ही बड़ी साझेदारियों में सेंधमारी करने के लिए अपनी पहचान बनाने वाले इस खिलाड़ी ने एक बार फिर यही कारनामा कर दिखाया। दरअसल, पहला विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया 24 ओवर तक विकेट लेने को तरस गई थी।
इस बीच काइल मेयर्स और शमार ब्रुक्स ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी कर दी थी। ये दोनों ही बल्लेबाज मैच को भारत की पकड़ से दूर लेकर ही जा रहे थे कि शार्दूल ठाकुर ने जादुई स्पेल डालकर दोनों बल्लेबाजों को बैक टू बैक 2 ओवर में चलता कर दिया। जिससे टीम इंडिया ने दोबारा मैच में अपनी पकड़ बनाई।
3. मोहम्मद सिराज
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस मैच में सबसे बड़े हीरो मोहम्मद सिराज रहे हैं। एक अनुभवहीन गेंदबाजी क्रम के साथ मैदान में उतरी टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज ही सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज थे। इसका मुजायरा भी उन्होंने इस मैच में किया। सिराज ने अपने कोटे के 10 ओवर में 57 रन देकर 2 विकेट झटके हैं।
मोहम्मद सिराज ने सबसे पहले शाई होप के रूप में विंडीज टीम को पहला झटका दिया था। इसके बाद उन्होंने घातक नजर आ रहे विरोधी टीम के कप्तान निकोलस पूरन को भी चलता किया। फिर अंत में जब मैच टीम इंडिया के हाथों से फिसल रहा था, क्योंकि इस समय कैरिबियाई टीम को जीत के लिए मात्र 15 रनों की दरकार थी। ऐसे में सिराज ने महज 11 रन देकर टीम को जीत दिलाई।