इस दिन वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होगी धवन एंड कंपनी, यहां जानिए इस दौरे से जुड़ी सभी जानकारी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
WI vs IND 2022

भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच तीन वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 जुलाई से खेला जाएगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज की कमान शिखर धवन के हाथों में होगी. जोकि इस सीरीज का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे. जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों को वनडे सीरीज में आराम दिया गया है.

19 जुलाई को उड़ान भरेगी टीम इंंडिया

WI vs IND 2022 WI vs IND 2022

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैड़ दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज दोनों पर अपना कब्जा जमा लिया. इसके बाद धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया की नजरें वेस्टइंडीज सीरीज पर होंगी. धवन की अगुवाई वाली टीम इंडिया मंगलवार यानी 19 जुलाई को वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना हो जाएगी.जहां 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. वहीं दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने खिलाड़ियों के लिए चार्टर्ड फ्लाइट का इंतजाम किया है.

इस वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है. इस टीम में संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया है. जिनको इस टीम के साथ जुड़ना है. बता दें, ये तीनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे. इसलिए मंगलवार को उन्हें पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचने के लिए कहा गया है. जबकि कोचिंग स्टाफ सहित कोच राहुल द्रविड़ मैनचेस्टर से मंगलवार को सीधे विंडीज के लिए रवाना होंगे.

टी20 में रोहित शर्मा हैं कप्तान

Rohit Sharma Statement After 1st ODI Rohit Sharma

भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा वनडे सीरीज में उपलब्ध नहीं होंगे और उनकी जगह शिखर धवन भारतीय टीम की कप्तानी करने मैदान पर उतरेंगे. जबकि टी20 सीरीज में रोहित शर्मा ही भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे.

इस दौरे पर विराट कोहली को आराम दिया गया है. जबकि हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा इस सीरीज का हिस्सा होंगे. वहीं दौरे के लिए टी20 सीरीज में केएल राहुल की भी वापसी हुई है, लेकिन, राहुल का टीम से जुड़ना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा.

WI vs IND: वनडे और टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल देखें यहां 

WI vs IND 2022

वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे- 22 जुलाई (त्रिनिदाद)

दूसरा वनडे- 24 जुलाई (त्रिनिदाद)

तीसरा वनडे- 27 जुलाई (त्रिनिदाद)

टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20- 29 जुलाई (त्रिनिदाद)

दूसरा टी20- 01 अगस्त (सेंट किट्स)

तीसरा टी20- 02 अगस्त (सेंट किट्स)

चौथा टी20- 06 अगस्त लॉडरहिल, फ्लोरिडा

पांचवां टी20- 07 अगस्त लॉडरहिल, फ्लोरिडा

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह.

shikhar dhawan WI vs IND WI vs IND Full Schedule 2022