WI vs IND: MS Dhoni के चहीते को शिखर धवन ने किया फुल इग्नोर, ODI सीरीज में नहीं दिया एक भी मौका
Published - 28 Jul 2022, 11:41 AM
Table of Contents
वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का 27 जुलाई को खत्म हो चुकी है। मेहमान टीम ने मेजबान टीम का 3-0 से सूपड़ा साफ किया। टीम इंडिया का पूरी सीरीज बेहद ही शानदार प्रदर्शन रहा। भारतीय टीम के लिए कई स्टार खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन टीम इंडिया के स्क्वाड में एक खिलाड़ी ऐसा मौजूद था जिसको कप्तान शिखर धवन ने नजरअंदाज किया। जबकि ये खिलाड़ी चंद गेंदों में खेल का रुख बदलने का दमखम रखता है।
WI vs IND: धवन ने ODI सीरीज में इस खिलाड़ी को किया इग्नोर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/06/photo_2022-06-14_19-42-55.jpg)
वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में शिखर धवन ने कई युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया, जबकि कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को बेंच पर ही बैठाया रखा। बेंच में बैठे खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी थे एमएस धोनी के चाहिते रुतुराज गायकवाड़।
रुतुराज को शिखर ने एक भी वनडे मुकाबले में खेलने का मौका नहीं दिया। जबकि सीरीज शुरू होने से पहले उन्हें शिखर के साथ ओपनिंग का बड़ा दावेदार माना जा रहा था। ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं और उनकी गिनती महेंद्र सिंह धोनी के खास खिलाड़ियों में होती है। इसके बावजूद शिखर ने उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं दिया।
IPL में हुए थे फ्लॉप
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/06/ruturaj-gaikwad.webp)
आयरलैंड दौरे पर ऋतुराज गायकवाड़ को भी मौका मिला, लेकिन वह बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके। अपनी फिटनेस की वजह से रुतुराज ज्यादातर मुकाबले नहीं खेल पाते हैं। इन दिनों वह आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं। ऐसे में उनके करियर पर पावर ब्रेक देखने को मिल रहा है।
लेकिन गायकवाड़ जब भी लय में होते हैं तो उनकी बल्लेबाजी रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसी होती है। आईपीएल 2022 में ऋतुराज गायकवाड़ कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने आईपीएल 2022 के 14 मैचों में 368 रन बनाए हैं। आईपीएल से ही उनका बल्ला खामोश नजर आ रहा है। टीम में एक भी मौका नहीं मिलने से उनकी जगह पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।
WI vs IND: Team India ने अपने नाम दर्ज किया नया रिकॉर्ड
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/07/ind-vs-wi-2.png)
भारत ने बुधवार को त्रिनिदाद में क्वींस पार्क ओवल पोर्ट ऑफ स्पेन में तीसरा और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 119 रन (DLS Method) से जीतकर वेस्टइंडीज (WI vs IND) को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया। मेन इन ब्लू ने श्रृंखला का पहला मैच तीन रन से जीता है और दूसरे मैच में दो विकेट से जीत दर्ज की है। यह एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का दूसरा क्लीन स्वीप था।
वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ उनका पहला क्लीन स्वीप फरवरी 2022 में घर पर खेली गई आखिरी सीरीज में था। यह श्रृंखला जीत 2007 और 2022 के बीच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की लगातार 12वीं श्रृंखला जीत थी - एक नया विश्व रिकॉर्ड। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2006 में भारत के खिलाफ सीरीज जीती थी। पिछला रिकॉर्ड पाकिस्तान का था, जिसने 1996 से 2021 के बीच जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 11 मैच जीते थे।
ऑथर के बारे में
मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर