वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की नजर अब टी20 सीरीज पर होगी. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 29 जुलाई को त्रिनिदाद में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा पूरी तरह लय में लौटना चाहेंगे. जिसके लिए वो मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. सोशल मीडिया पर हिटमैन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो प्रैक्टिस सत्र के दौरान बड़े-बड़े शॉट्स खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को खुद बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.
Rohit Sharma ने किया जमकर अभ्यास
Sound 🔛 🔊#TeamIndia captain @ImRo45 warming up in the nets ahead of the 1st #WIvIND T20I. 👌 👌 pic.twitter.com/0V5A70l2EY
— BCCI (@BCCI) July 29, 2022
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर हराने के बाद हिटमैन की नजरें अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज की जीत पर होंगी.
हिटमैन के प्रैक्टिस से जुड़ा बीसीसीआई ने एक वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें वो जमकर अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. दिलचस्प बात तो यह है कि इस दौरान वो शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं और अपने सिग्नेचर पुल शॉट भी जमकर पसीना बहा रहे हैं. ऐसे में उनके प्रैक्टिस वीडियो को देखकर ये अंदजा लगाया जा रहा है कि पहले टी20 मैच में उनके बल्ले से विंडीज के खिलाफ चौकों-छक्कों की बरसात होते हुए देखी जा सकती है.
रोहित वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का बन सकते हैं काल
इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उतनी अच्छी लय में नजर नहीं आए थे, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. ऐसे में हिटमैन वेस्टइंडीज के खिलाफ इसकी भरपाई करने की पूरी कोशिश करेंगे. बतौर बल्लेबाज उनका कैरेबियाई टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 33 वनडे मैचों की 31 पारियों में 60.92 की औसत से 1523 रन बनाए हैं.
वहीं टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने साल (2009 से 2019) तक 15 मैचों में 43.25 की औसत से 519 रन बनाए हैं. हिटमैन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर आते हैं. इस लिहाज से अगर हिटमैन का बल्ला एक बार चल गया तो, उन्हें बड़ी पारी खेलने से रोक पाना विरोधी गेंदबाजों के लिए मुश्किल हो सकता है.