WI vs IND:भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 12 जुलाई से शुरू हो रहा है. यह टेस्ट डोमिनिका के विंडसर पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार के बाद भारतीय टीम पहली बार कोई टेस्ट खेलेगी. यह टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए अहम है. इस मैच से महज 1 दिन पहले भारतीय टीम के साथ एक हादसा हो गया, जिससे भारतीय टीम को अचानक आनन-फ़ानन में मैदान छोड़ना पड़ा. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला
WI vs IND अजिंक्य रहाणे के साथ रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अब आप सोचेंगे कि आखिर टीम इंडिया के साथ ऐसा क्या हो गया कि टीम को अचानक जल्दबाजी में मैदान छोड़ना पड़ा. आप सोच रहे होंगे कि क्या किसी के साथ कोई हादसा हो गया है तो ऐसा नहीं है, चिंता की कोई बात नहीं है। दअरसल वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे की प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
WI vs IND: खिलाड़ी अचानक मैदान छोड़कर भाग गए
वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) टेस्ट सीरीज से पहले मैदान पर ही माइक और कैमरा लगाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आए. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा भी रिपोर्टर बन गए और उपकप्तान से सवाल पूछे. लेकिन अचानक बारिश आ गई और सभी को मैदान छोड़ना पड़ा. मैदान पर प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ी भी दौड़ते नजर आए. इस घटना का वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है.
WI vs IND: दोनों खिलाड़ियों के बीच ये हुई बातचीत
𝘿𝙊 𝙉𝙊𝙏 𝙈𝙄𝙎𝙎!
When #TeamIndia Captain @ImRo45 turned reporter in Vice-Captain @ajinkyarahane88's press conference 😎
What do you make of the questions 🤔 #WIvIND pic.twitter.com/VCEbrLfxrq
— BCCI (@BCCI) July 11, 2023
आपको बता दें कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा ने अजिंक्य रहाणे से कुछ सवाल पूछे. रोहित ने पूछा कि आप कई बार वेस्टइंडीज आए हैं. आपने इस विकेट पर काफी क्रिकेट खेला है, तो आप युवा खिलाड़ियों से क्या कहना चाहेंगे? तो अजिंक्ये रहाणे ने जवाब में कहा, 'मेरा संदेश सभी युवा खिलाड़ियों के लिए है. वेस्टइंडीज में धैर्य रखना बहुत जरूरी है. फिर रोहित ने पूछा कि यहां का माहौल काफी ठंडा रहता है.
क्रिकेटरों के लिए काम पर फोकस रखना कितना जरूरी है. 5 बजे के बाद क्या करना है ये बाद में सोचना चाहिए. इसका जवाब देते हुए रहाणे ने कहा, 'आप जिस देश में हैं उसके अनुरूप होना जरूरी है. मैदान पर फोकस रहना जरूरी है, मैदान के बाहर क्या करना है इसके बारे में नहीं सोचना चाहिए.