VIDEO: 'कौन हैं हम? चैंपियन, खिलाड़ियों ने कोच और कप्तान के साथ कुछ इस अंदाज में मनाया जीत का जश्न

author-image
Rubin Ahmad
New Update
WI vs IND 2022

भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान में खेला गया. यह मुकाबला बारिश की वजह से पूरे 50 ओवरों का नहीं हो सका. टीम इंडिया ने 36 ओवरों में 3 विकेट पर 225 रन बनाए. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 137 रनों पर ही ढे़र हो गई और इस मुकाबले को भारत ने डकवर्थ लुईस के आधार पर 119 रनों से जीत लिया.

राहुल द्रविड़ ने 'गब्बर' की जमकर की तारीफ

रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में वेस्टइंडीज दौरे पर 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया गया. धवन ने अपनी कप्तानी में कमाल दिखाते हुए 3-0 से मेजबान टीम का सूफड़ा साफ कर दिया.

वहीं धवन ने कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन दिखाया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें भारतीय टीम के हेड को राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) धवन की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए.

तीसरे मैच के बाद द्रविड़ ने खिलाड़ियों के साथ मीटिंग करते हुए कहा कि हमारे पास काफी यंग टीम थी. सभी खिलाड़ियों ने अपना रोल अच्छे से निभाया. हमने प्रोफेशनल क्रिकेट खेला. ये सीरीज भी काफी प्रेशर वाली थी. वहीं द्रविड़ ने इस सीरीज के लिए शिखर धवन की जमकर तारीफ की. जिसके बाद खिलाड़ियों ने धवन का हौसला बढ़ाते हुए चैंपियन, चैंपियन के नारों से स्वागत किया.

WI vs IND: चहल की फिरकी में फंसा वेस्टइंडीज

Yuzvendra Chahal WI vs IND 2nd ODI

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच खेल गए तीसरे मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी की. हालांकि वो शुरूआती दोनों मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए थे, लेकिन उन्होंने तीसरे मुकाबले में 4 ओवरों में 17 रन और 4 विकेट लेकर हिसाब-खिताब बराबर कर लिया.

चहल ने वेस्टइंडीज के 4 बल्लेबाजों का विकेट लेकर मेजबान टीम की कमर तोड़ दी. जिसके बाद उनका मैच में वापसी कर पाना मुश्किल हो गया. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग के दम पर वेस्टइंडीज को 137 रन पर समेट दिया. चहल ने चार विकेट झटके. मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट झटके. प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला.

WI vs IND: शतक से चूके शुभमन गिल

Shubman Gill Shubman Gill

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मुकाबले में अच्छी लय में नजर आए उन्होंने अपने वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी खेली. गिल ने 98 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और वो बारिश की वजह से अपना शतक भी पूरा ना कर सके.

Rahul Dravid shikhar dhawan Yuzvendra Chahal Shubhman Gill WI vs IND WI vs IND Latest News