WI vs IND: वनडे फॉर्मेट की भिड़ंत के बाद अब वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच टी20 की जंग शुरू होने वाली है। 5 मैचों की सीरीज की शुरुआत कल यानि 29 जुलाई से होने वाली है। पहला मुकाबला ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी के स्टेडियम में खेला जाएगा।
टीम इंडिया इस पहले मैच को जीतने के साथ ही विंडीज में अपने विजयरथ को चालू रखना चाहेगी तो वहीं खेल के सबसे छोटे प्रारूप की सबसे घातक टीम माने जाने वाली कैरिबियाई टीम वनडे सीरीज में मिले जख्म पर मरहम लगाना चाहेगी। आइए जानते हैं पहले टी20 मैच में दोनों टीमें किस प्लेइंग एलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है।
WI vs IND: वेस्टइंडीज सलामी जोड़ी
काइल मेयर्स - ब्रेंडन किंग
सबसे पहले बात की जाए मेजबान टीम वेस्टइंडीज की तो खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में इस टीम की ताकत दोगुनी हो जाती है। क्योंकि इस टीम के बल्लेबाजों में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने की गजब की क्षमता होती है जिससे पूरा विश्व वाकिफ है। विंडीज की ओर से पहले टी20 मैच में काइल मेयर्स और ब्रेंडन किंग की सलामी जोड़ी मैदान में उतरती हुई नजर आ सकती है।
इस जोड़ी ने हाल में ही बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। दोनों ही बल्लेबाजो के पास शुरुआती 6 ओवर का फायदा उठाते हुए तेजी से रन बनाने की क्षमता है। आखिरी सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों ने विंडीज की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अब भारत के खिलाफ भी मेयर्स और किंग की जोड़ी चुनौती बन सकती है।
WI vs IND: भारतीय सलामी जोड़ी
रोहित शर्मा - ऋषभ पंत
भारतीय क्रिकेट टीम अपने कॉमबीनेशन को लेकर कई प्रकार के प्रयोग कर रही है। जिसके चलते आखिरी टी20 सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत पारी की शुरुआत करते हुए नजर आए थे। ऐसे में संभावना है कि वेस्टइंडीज के विरुद्ध भी भारतीय टीम इसी जोड़ी के साथ जाना पसंद करें।
हालांकि रोहित शर्मा के साथ सलामी जोड़ीदार की भूमिका निभाने के लिए ईशान किशन भी मौजूद है। लेकिन पिछली सीरीज के मुकाबले टीम मैनेजमेंट अतिरिक्त बदलाव करने के बारे में नहीं सोचना चाहेगा। रोहित और ऋषभ के बीच तालमेल गजब का है। साथ ही राइट और लेफ्ट का कॉमबीनेशन विंडीज गेंदबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।