WI vs IND: दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रन से हरा दिया था. सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 20 जुलाई से क्विंस पार्क ओवल में शुरु हो रहा है. कप्तान रोहित शर्मा की कोशिश दूसरे टेस्ट को भी बड़े अंतर से जीत कर सीरीज क्लीन स्विप करने की होगी. दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में कुछ बदलाव भी होने वाले हैं. आईए देखते हैं रोहित शर्मा कैसी प्लेइंग XI के साथ उतर सकते हैं...
WI vs IND: बल्लेबाजी क्रम में बदलाव नहीं
दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव होने की संभावना बहुत कम है. रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए अपने डेब्यू टेस्ट में ही शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल उतरेंगे. तीसरे नंबर पर शुभमन गिल, चौथे नंबर पर विराट कोहली और पांचवें नंबर अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी के लिए आएंगे. छठे नंबर पर ईशान किशन या रवींद्र जडेजा में से कोई आ सकता है. इस टेस्ट में सबकी निगाहें अजिंक्य रहाणे और ईशान किशन पर होंगी. अजिंक्य रहाणे जहां फ्लॉप रहे थे वहीं ईशान किशन को अपने डेब्यू टेस्ट में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था.
WI vs IND: ये गेंदबाज कर सकता है डेब्यू
पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल तथा ईशान किशन ने डेब्यू किया था. दूसरे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को डेब्यू का मौका दे सकते हैं. मुकेश कुमार को जयदेव उनादकट के स्थान पर प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है. मुकेश कुमार का चयन बांग्लादेश दौरे के लिए भी हुआ था लेकिन तब उन्हें प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया था. इसके अलावा प्लेइंग XI में शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज का चुना जाना तय है.
WI vs IND: दूसरे टेस्ट की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार