भारत बुधवार 27 जुलाई को त्रिनिदाद में तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज (WI vs IND) से भिड़ेगा। भारत ने पहले दो गेम जीते और श्रृंखला 2-0 से आगे चल रही है। जिसके बाद टीम इंडिया की निगाहें तीसरे मैच में 3 जीत हासिल कर सीरीज को क्लीन स्वीप करने में होगी।
दूसरी ओर, मेजबान टीम पांच मैचों की T20I श्रृंखला शुरू करने से पहले एकदिवसीय श्रृंखला में अपनी पहली जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी। इस आर्टिकल में, हम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारत की प्लेइंग-XI के बारे में बात करेंगे....
WI vs IND: ये खिलाड़ी कर सकते हैं पारी का शुरुआत
वेस्टइंडीज बनाम भारत (WI vs IND) दूसरे वनडे मैच में कप्तान शिखर धवन और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को भी पारी की शुरुआत करते देखा जा सकता है। अब तक के हुए मैचों में इस जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया है।
पहले मैच में पहले विकेट के लिए 119 रनों की बड़ी साझेदारी ने टीम इंडिया की जीत की नींव रखी थी। हालांकि दूसरे मैच में शिखर ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन शुभमन ने 43 रन की शानदार पारी खेल टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाई। दूसरे वनडे मैच में एक बार फिर वही जोड़ी मैदान में उतर सकती है।
WI vs IND: ये खिलाड़ी आ सकते हैं मिडिल ऑर्डर में नजर
अगर टीम इंडिया के मध्यक्रम की बात करें तो पहले मैच में तो टीम का मिडिल ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा था, लेकिन दूसरे मैच में मिडल ऑर्डर शानदार प्रदर्शन किया। नंबर-3 पर श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 63 रन बनाए। लेकिन सूर्यकुमार यादव ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। वह महज 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद संजू सैमसन ने मोर्चा संभाला और अर्धशतक जड़ते हुए 54 रन बनाए।
अय्यर और सैमसन के बीच 99 रन की साझेदारी ने उनकी पारी को स्थिरता प्रदान की। अंत में दीपक हुड्डा (33) और अक्षर पटेल (64*) का योगदान मेहमान टीम को जीत दिलाने में बेहद महत्वपूर्ण साबित हुआ। ऐसे प्रदर्शन के बाद टीम के कप्तान मिडल ऑर्डर में बदलाव करने की भूल नहीं करेंगे। हालांकि अगर रवींद्र जडेजा तीसरे मैच में वापसी कर लेते हैं तो अक्षर पटेल का प्लेइंग-XI से पत्ता कट जाएगा।
WI vs IND: गेंदबाजी के लिए कप्तान कर सकते हैं इन खिलाड़ियों का चयन
अबतक के हुए मुकाबलों में टीम इंडिया का गेंदबाजी क्रम कुछ खास नहीं रहा है। भारतीय टीम को दोनों मैचों में अनुभवहीन गेंदबाजी करने वाली टीम का खामियाजा भुगतना पड़ा। दूसरे मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम को 311 रन का टारगेट दिया। ऐसे में संभावना है कि टीम प्रबंधन अपने गेंदबाजों में बदलाव करने की सोचे।
क्योंकि टीम इंडिया सीरीज जीत चुकी है तो संभावना है कि अर्शदीप सिंह को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। उनके अलावा पिछले मैच में आवेश खान को मौका दिया गया था, लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए जिस वजह से आखिरी मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा की टीम में वापिस एंट्री हो सकती है। मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल का टीम में रहना तय ही है। दीपक हुड्डा को गेंदबाजी के विकल्प के रूप में इस्तेमाल कर सकती है।
WI vs IND: तीसरे मैच के लिए इंडिया की संभावित प्लेइंग-XI
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।