इंग्लैंड को टी20 और वनडे सीरीज में मात देने के बाद भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज दौरे (WI vs IND) के लिए तैयार है। टीम इंडिया दौरे (WI vs IND) के लिए मंगलवार यानी 19 जुलाई को कैरेबिया के लिए रवाना होगी। कैरेबियन टीम के खिलाफ (WI vs IND) मेहमान टीम को तीन वनडे मैच और पांच टी20 मैच की सीरीज खेलनी है।
भारत के विंडीज दौरे (WI vs IND) की शुरुआत वनडे सीरीज के साथ होगी। सीरीज (WI vs IND) का पहला वनडे मुकाबला शुक्रवार यानी 22 जुलाई को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के लिए दोनों देशी की टीमों का ऐलान हो गया है। वेस्टइंडीज के सामने शिखर की कप्तानी में भारतीय टीम काफी संतुलित है।
वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज टीम के निकोलस पूरन की आर्मी भी किसी से कम नहीं है। विंडीज टीम (WI vs IND) के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो भारतीय टीम के लिए खतरा बन सकते हैं। आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में.....
WI vs IND: विंडीज़ टीम के ये 3 खिलाड़ी वनडे सीरीज में बन सकते हैं भारत के लिए खतरा
जेसन होल्डर
वेस्टइंडीज टीम के ऑलराउंडर जेसन होल्डर को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में आराम दिया गया था। जब इंडिया से भिड़ने का मौका आया तो टीम सिलेक्टर्स ने जेसन को फोन घुमा दिया और उनको वनडे टीम में बुला लिया। इसकी वजह है भारत के खिलाफ जेसन का प्रदर्शन। मौजूदा समय में भारतीय टीम विरोधी टीम पर हावी होती नजर आ रही है। ऐसे में इंडिया को धूल चटाने के लिए विंडीज़ टीम को घातक खिलाड़ी की जरूरत होगी।
इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जेसन टीम के ट्रम्प कार्ड साबित होंगे। दरअसल, जेसन ने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का नमूना इंडिया के खिलाफ ही पेश किया है। उन्होंने भारत के खिलाफ 27 रन देकर 5 विकेट अपने नाम की थी। भारत के खिलाफ जेसन ने 25 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23 विकेट लेने के साथ-साथ 450 रन बनाए हैं।
भारत की सरजमीं में फरवरी में विंडीज़ के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में भी जेसन ने एक मुकाबले में 34 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। जेसन हर मौके को भारत के खिलाफ भुनाने की कोशिश करते हैं। ऐसे में जेसन इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे।
निकोलस पूरन
कीरोन पोलर्ड के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद निकोलस पूरन को कैरेबियन टीम की कमान सौंपी गई। पूरन में सीमित ओवरों के क्रिकेट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। हालांकि जब से पूरन कप्तान बने टीम एक भी वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है। लेकिन बतौर बल्लेबाज निकोलस का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।
ऐसे में वे टीम के लिए खतरा साबित हो सकते हैं। अगर निकोलस के वनडे करियर के बारे में बात की जाए तो उन्होंने अभी तक वनडे की 43 पारियां ही खेली है। जिसमें उन्होंने 1239 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और नौ अर्धशतक भी शामिल हैं। पूरन का अब तक का बेस्ट प्रदर्शन 118 रनों की पारी रही है। इसके अलावा निकोलस के पास इस बार बेहतरीन टीम है। जिनके दम पर वे इंडिया को इस सीरीज में पछाड़ना चाहेंगे।
रोवमेन पॉवेल
कैरेबियन क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रोवमेन पॉवेल भी टीम इंडिया के लिए वनडे सीरीज में खतरा बन सकते हैं। रोवमेन हाल ही में बांग्लादेश सीरीज के खिलाफ खेली गई सीरीज का भी हिस्सा थे। हालांकि वे इस सीरीज में ज्यादा रन नहीं बना पाए थे, लेकिन जब ये बल्लेबाज फॉर्म में आता है तो विरोधी टीम के लिए इसको आउट करना बेहद मुश्किल हो जाता है। पॉवेल की बल्लेबाजी से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है।
23.73 के औसत से पॉवेल ने वनडे क्रिकेट में 878 रन बनाए हैं। ये स्कोर बल्लेबाज ने 40 पारियों में खड़ा किया है। रोवमेन ने वनडे क्रिकेट में अब तक एक शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं। इसी के साथ तीन मुकाबलों में वे नाबाद भी रहे। ऐसे में इंडिया के खिलाफ अपनी पुरानी फॉर्म की वापसी जरूर करेंगे और इंडिया की जीत की राह का कंकड़ बनेंगे।