WI vs IND: वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले गए 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में विंडीज टीम ने मेहमान टीम इंडिया को 5 विकेट से मात दी है। सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क स्टेडियम में कैरिबियाई कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस अपने नाम करते हुए भारत को पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
उनका ये फैसला बिल्कुल सही साबित करने में उनकी टीम के गेंदबाजो ने कोई कसर नहीं छोड़ी। क्योंकी भारतीय टीम अपने निर्धारित 20 ओवर खेले बिना ही सिर्फ 138 रनों पर सिमट गई। इसके फलस्वरूप विंडीज टीम को 139 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने 5 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया।
WI vs IND: 138 रनों पर ढेर हुई टीम इंडिया
वेस्टइंडीज बनाम भारत (WI vs IND) दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से ध्वस्त होता हुआ नजर आया। जिसकी शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा से हुई, पारी की पहली गेंद पर ही हिटमैन की पारी का अंत हो गया। इसके बाद तो मानो भारतीय खेमे में खलबली सी मच गई। सलामी बल्लेबाज के रूप में आए सूर्यकुमार यादव भी कुछ खास नहीं कर पाए और महज 11 रन बनाकर पवेलियन की लौट गए।
सिर्फ 17 रन के संयुक्त स्कोर पर भारत ने अपने सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया था। इसके बाद श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ने पारी को संभालने की, लेकिन तीसरे विकेट के लिए दोनों बल्लेबाज सिर्फ 23 रन ही जोड़ सके। हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट गिरने के बाद 43 रन की साझेदारी करते हुए उम्मीद जगाई, लेकिन दोनों की धीमी पारी रही। दिनेश कार्तिक भी इस मैच में लय में नजर नहीं आए। लिहाजा भारतीय टीम अपने निर्धारित 20 ओवर खेले बिना ही सिर्फ 138 रन पर ऑल आउट हो गई।
ओबेड मैकोय ने 17 रन देकर झटके 6 विकेट
WI vs IND मैच में कैरिबियाई टीम की ओर से इस मैच के सबसे बड़े सुपरस्टार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेड मैकोय रहे है, इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया के मजबूत गेंदबाजी क्रम को अपनी उंगलियों के इशारे पर नचा दिया। मैकोय ने सबसे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पहली गेंद पर ही चलता कर दिया।
इसके बाद उन्होंने रुकने का नाम नहीं लिया और अपने कोटे के 4 ओवर में महज 17 रन देकर 6 विकेट अपने नाम की। जो की किसी भी विंडीज गेंदबाज के द्वारा टी20 इंटरनेशनल में सबसे बेहतरीन फिगर है। उनका साथ देते हुए जेसन होल्डर ने 2 विकेट अपने खाते में जोड़े, इसके अलावा अलजारी जोसेफ और अकील होसेन ने 1-1 विकेट लिए।
ब्रेंडन किंग ने फिफ्टी जड़कर विंडीज टीम को दिलाई जीत
वहीं सिर्फ 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए निकोलस पूरन की अगुवाई वाली टीम ने किसी भी तरीके की जल्दबाजी नहीं दिखाई। ब्रेंडन किंग और काइल मेयर्स की सलामी जोड़ी ने शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों के हर सवाल का माकूल जवाब देते हुए रन बटोरना शुरू कर दिया। हालांकि मेयर्स पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी के बाद थोड़ा संघर्ष करते हुए 8 रन बनाकर आउट हुए।
नंबर-3 पर आए निकोलस पूरन भी उम्मीद के मुताबिक गेंदबाजी नहीं कर पाए। टीम इंडिया इन 2 विकेटों के बाद मैच में वापसी करने ही वाली थी, लेकिन एक छोर पर डटे हुए ब्रेंडन किंग ने 68 रन बनाकर विंडीज की जीत में अहम भूमिका निभाई। लेकिन मेजबानों को जीत की दहलीज डेवोन थॉमस ने पार कराई। इस नतीजे के बाद WI vs IND टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी हो गई है।