वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है. इस श्रृंखला का पहला मुकाबला शुक्रवार (22 जुलाई) को त्रिनिदाद में खेला गया. जिसमें भारतीय टीम ने महज 3 रन से रोमांचक जीत हासिल की और सीरीज पर 1-0 की बढ़त बनाई. अब इस श्रृंखला का दूसरा मैच रविवार को क्वींस पार्क ओवल के पोर्ट ऑफ स्पेन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस मुकाबले को किसी भी तरह से जीतकर कप्तान शिखर धवन सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगे. वहीं पहले मैच में कड़ी टक्कर देने वाली निकोलस पूरन की टीम भी पलटवार करने पूरी कोशिश करेगी. हालांकि दूसरे मैच (WI vs IND) से पहले आइये जानते हैं कि इस रोमांचक मुकाबले को आप कब-कहां और कैसे देख सकते हैं.
दूसरे मैच में जीत के लिए पूरा जोर लगा देंगी दोनों टीमें
वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच होने वाले इस मुकाबले में जीत के लिए दोनों ही टीमें मजबूत स्ट्रैटजी के साथ उतरेंगी. क्योंकि पहले मैच को गंवाते-गंवाते टीम इंडिया रह गई थी और मेजबान जीतते-जीतते हार गई थी. ऐसे में जाहिर तौर पर जीत के लिए धवन और पूरन की टीम किसी भी तरह का कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. जीत किसके पक्ष में नसीब होगी ये तो मैच के बाद पता चलेगा. लेकिन, इस मुकाबले में कांटे की जंग होनी तय है.
कब-कहां और कैसे देख सकते हैं WI vs IND का दूसरा ODI मैच
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच कब और कहां खेला जाएगा?
IND vs WI के बीच दूसरा वनडे मैच 24 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा.
IND vs WI के बीच दूसरा वनडे मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट कहां होगा?
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे का लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स पर होगा.
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग Fan Code App पर होगी.
दरअसल 3 मैचों की वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है. ऐसे में एशिया कप से पहले भारतीय टीम इन दोनों सीरीज को जीतकर घर वापसी करना चाहेंगे.
वनडे सीरीज के लिए ऐसा है WI vs IND का फुल स्क्वॉड
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
वेस्टइंडीज टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (वीसी), शमर ब्रूक्स, कीसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल, जेडेन सील्स.