गिल-ईशान या रोहित-रूतुराज? तीसरे वनडे में कौन सी जोड़ी करेगी ओपनिंग, जानिए मैच से पहले बड़ी अपडेट

Published - 31 Jul 2023, 09:25 AM

WI vs IND Rohit Sharma-Ishan Kishan vs Kyle Mayers-Brandon King

WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज रोमांचक दौर में पहुँच गई. पहला वनडे जहां भारत ने 5 विकेट से जीत सीरीज में बढ़त बनाई थी वहीं दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने भारत को 6 विकेट से हराकर सीरीज बराबर कर दी. 1 अगस्त को होने वाला तीसरा वनडे जो जीतेगा सीरीज उसके नाम होगी. तीसरा वनडे वहीं जीतेगा जिसकी ओपनिंग साझेदारी बेहतर होगी. आईए दोनों टीमों के लिए तीसरे वनडे में कौन ओपनर होंगे और उनका प्रदर्शन कैसा रहा है इस पर नजर डालते हैं...

रोहित के साथ ओपनिंग करेगा ये बल्लेबाज

Rohit Sharma-Ishan Kishan
Rohit Sharma-Ishan Kishan

तीसरे वनडे में रोहित शर्मा की (Rohit Sharma) वापसी होगी और वे एकबार फिर ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. उनके साथ बतौर ओपनर शुभमन गिल नहीं बल्कि ईशान किशन आएंगे. भारतीय टीम की बल्लेबाजी पिछले दोनों वनडे मैचों में फ्लॉप रही है लेकिन ईशान किशन ने पारी की शुरुआत करते हुए दोनों ही मैचों में अर्धशतक लगाकर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है. इसलिए तीसरे वनडे में रोहित शर्मा के साथ वे ही ओपनिंग करने उतरेंगे.

दाएं और बाएं हाथ के ये बल्लेबाज IPL में मुंबई इंडियंस के लिए लंबे समय से ओपनिंग करते रहे हैं. रोहित शर्मा ने आखिरी 10 वनडे में 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 434 रन बनाए हैं वहीं ईशान किशन ने आखिरी 10 वनडे मैचों में एक दोहरा शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 473 रन बनाए हैं.

शुभमन गिल इस नंबर पर आ सकते हैं

Shubman Gill
Shubman Gill

तीसरे वनडे में शुभमन गिल (Shubman Gill) को बल्लेबाजी के लिए तीसरे नंबर पर भेजा जा सकता है. हालांकि टेस्ट सीरीज में इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था लेकिन ईशान किशन के ओपनिंग करने की वजह से उन्हें तीसरे नंबर पर आना होगा. विराट कोहली के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव होगा. वे चौथे नंबर पर आ सकते हैं.

वेस्टइंडीज की ओपनिंग जोड़ी भी है खतरनाक

Kyle Mayers-Brandon King
Kyle Mayers-Brandon King

वेस्टइंडीज की ओपनिंग जोड़ी भी काफी खतरनाक है. वेस्टइंडीज के लिए ओपनिंग कर रहे ब्रैंडन किंग और काइल मायर्स ने दूसरे वनडे में भारतीय गेंदबाजों के सामने अच्छी बल्लेबाजी की थी और 53 रन की मजबूत साझेदारी कर वेस्टइंडीज की जीत की जमीन तैयार की थी. तीसरे वनडे में भी इस जोड़ी से टीम इंडिया को बच के रहना होगा.

ब्रैंडन किंग आखिरी 10 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए 292 रन बनाए हैं वहीं काइल मायर्स ने 1 अर्धशतक की मदद से 170 रन बनाए हैं. मायर्स के आंकड़े कमजोर जरुर दिख रहे है लेकिन वे छोटी तथा तेज पारी खेलते हैं. IPL में एलएसजी के लिए हम उनका कमाल देख चुके हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: शिवम दुबे ने दिखाया भयंकर रूप, गेंदबाजों की कर दी ताबड़तोड़ कुटाई, महज इतनी गेंदों में 83 रन ठोक वेस्ट जोन को दिलाई जीत

Tagged:

WI vs IND ISHAN KISHAN Kyle Mayers Rohit Sharma Brandon King
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.