"रोहित-विराट के बिना हवा निकल गई", वेस्टइंडीज के खिलाफ हार के बाद जमकर उड़ा टीम इंडिया का मजाक, आई मीम्स की बाढ़

Published - 03 Aug 2023, 06:51 PM

WI vs IND: "रोहित-विराट के बिना हवा निकल गई", वेस्टइंडीज के खिलाफ हार के बाद जमकर उड़ा टीम इंडिया का...

WI vs IND: हार्दिक पंड्या की अगुवाई भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज (WI vs IND) दौरे पर वनडे सीरीज पर कब्जा करने के बाद अब टी20 सीरीज के पहले ही मैच में शर्मनाक प्रदर्शन किया है। 3 अगस्त को दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 शृंखला का पहला मैच तरौबा के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।

जहां मेजबानों ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसे टीम इंडिया की विस्फोटक बल्लेबाजी हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाई और 4 रनों से मुकाबला हार गई। इस हार के बाद युवा भारतीय क्रिकेट टीम को जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है।

WI vs IND: 149 पर सिमटी वेस्टइंडीज

Nicholas Pooran celebrates after Sanju Samson was run out
Nicholas Pooran celebrates after Sanju Samson was run out

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने एक अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन 5वें ओवर में आकर युजवेन्द्र चहल ने 2 विकेट लेकर टीम इंडिया की खेल में वापसी करवाई। सिर्फ 30 रन के संयुक्त स्कोर पर 2 विकेट गंवा कर विंडीज टीम मुश्किल में फंस चुकी थी। लेकिन निकोलस पूरन और कप्तान रोवमन पॉवेल के क्रमश: 41 और 48 रनों के योगदान के चलते मेजबानों का स्कोर 149 तक पहुंच पाया। भारत की ओर से इस पारी में अर्शदीप सिंह और युजवेन्द्र चहल ने 2-2, तो वहीं कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या ने 1-1 विकेट हासिल किया।

4 रनों से भारत की शर्मनाक हार

Rovman Powell
Rovman Powell

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पारी भी बुरी तरह लड़खड़ा गई थी। 28 पर दोनों सलामी बल्लेबाज ईशान किशन(6) और शुभमन गिल(3) पवेलियन में लौट चुके थे। डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा ने आकर्षक 39 रनों की पारी खेलकर दमखम दिखाया। हालांकि सूर्यकुमार यादव 21 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए।

ऐसे में अंत में भारत को जीत की ओर ले जाने का जिम्मा हार्दिक पंड्या(19) और संजू सैमसन(12) के अनुभवी कंधों पर आ गया। लेकिन यह दोनों बल्लेबाज भी बेड़ापार नहीं लगवा पाए, ऐसे में इस शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

WI vs IND: यहां देखें फैंस के रिएक्शन -

https://twitter.com/AbhishekT0/status/1687170052863447040?s=20

https://twitter.com/k_aksha4/status/1687170261181935616?s=20

https://twitter.com/KINGAPPU__/status/1687171183316484096?s=20

यह भी पढ़ें - VIDEO: भारत को मिला दूसरा मोहम्मद कैफ, तिलक वर्मा ने गुलाटी मारते हुए लपका हैरतअंगेज कैच, डेब्यू पर लूट ली महफिल

Tagged:

hardik pandya WI vs IND 2023 WI vs IND Indian National Cricket team