WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 टी 20 मैचों का आखिरी और निर्णायक मुकाबला सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क, फ्लोरिडा में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने जहां सीरीज के पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की मजबूत बढ़त बनाई थी वहीं भारतीय टीम ने तीसरा और चौथा टी 20 मैच जीतकर जबरदस्त वापसी की है. 2-2 बराबर सीरीज के लिए ये मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण विजेता के हाथ सीधे सीरीज आएगी. अगर भारत जीतता है तो टेस्ट, वनडे के बाद टी 20 सीरीज में जीत हासिल कर वो दौरे की समाप्ती संपूर्ण विजेता के रुप में करेगा.
WI vs IND: भारत ने टॉस जीत चुनी बल्लेबाजी
सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क, फ्लोरिडा में हो रहे सीरीज के निर्णायक मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल और भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या टॉस के लिए आए. रोवमन पॉवेल ने टॉस का सिक्का उछाला जो भारत के पक्ष में गिरा. हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
बात की जाए प्लेइंग एलेवन की तो भारत की ओर से पिछले मुकाबले की जीत के बाद किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है. जिसका अर्थ है कि ईशान किशन को पहले 2 टी20 में फ्लॉप होने के बाद ड्रॉप कर दिया गया है। लिहाजा वनडे फॉर्म को टी20 में तब्दील नहीं करने पर उनके दौरे का अंत हो चुका है।
दूसरी ओर वेस्टइंडीज ने हार के बाद 2 बड़े बदलाव किए हैं, जिसके तहत ओबेड मैकोय की जगह अल्जारी जोसेफ को दोबारा शामिल किया गया है, वहीं स्पिन यूनिट में मजबूती देने के लिए ओडियन स्मिथ को बाहर कर रोस्टन चेज को शामिल किया गया है।
WI vs IND: वेस्टइंडीज प्लेइंग XI
काइल मायर्स, ब्रैंडन किंग, शे होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, रोस्टन चेज, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ।
WI vs IND: टीम इंडिया प्लेइंग XI
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार।
ये भी पढ़ें- भारत को मिले दूसरे सचिन-गांगुली, खतरे में रोहित-विराट की बादशाहत, पूर्व दिग्गज के बयान से मची सनसनी