WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज जीतने से टीम इंडिया एक कदम दूर है. टीम इंडिया ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली है. दूसरा टेस्ट फतह करने के लिए 5वें दिन भारतीय गेंदबाजों को 8 विकेट चाहिए.
जिसके बाद रोहित शर्मा एंड कपंनी इस सीरीज को अपने नाम कर लेगी. जबकि वेस्टइंडीज की टीम को इस मैच को जीतने के लिए 289 रन चाहिए जो कि मुश्किल काम है. लेकिन इससे पहले फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है कि दूसरा टेस्ट बारिश की भेट चढ़ सकता है.
WI vs IND: दूसरे टेस्ट पर बारिश का साया
त्रिनादाद में भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पांचवे दिन यानी सोमवार को मैदान पर इंद्र देवता प्रकट हो सकते हैं. जी हां मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है कि यह मैच बारिश के कारण रदद हो सकता है
क्योंकि मौसम विभाव के पूर्वानुमान के अनुसार 5वें दिन के खेल में 60 प्रतिशत बारिश की संभावनाएं जताई जा रही है. जबकि अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेलसियस होने की आशंका है. ह्यूमिडिटी 81 प्रतिशत तक रहेगा. वहीं हवाए 14 प्रति किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी. ऐसे में बारिश भारत की जीत में खेलल डाल सकती हैं.
टेस्ट का चौथा दिन ऐसा गुजरा
मौसम के बाद चौथे दिन के खेल की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को 255 रनों बोरिया बिस्तर समेट दिया जिसकी वजह से भारतीय टीम को 183 रनों की बढ़त मिली. वहीं टीम इंडिया ने दूसरी पारी (WI vs IND) में तेजी रन बनाए लंच ब्रैक तक 2 विकेट के नुकसान 181 रन बनाकर दूसरी पारी को घोषित कर दिया. इस दौरान ईशान किशन और रोहित शर्मा ने अर्धशतकी पारी खेली.
वेस्टइंडीज को इस मैच को जीतने के लिए 365 रनों का लक्ष्य मिला. जवाब में चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर वेस्टइंडीज ने 2 विकेट 76 रन पर गंवा दिए थे. उसे अभी भी 289 रन और बनाने हैं. टी चंद्रपाल 24 और जर्मेन ब्लैकवुड 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे में इरफान पठान के बल्ले से आया तूफान, 264 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई कर ठोक डाले इतने रन