WI vs IND: जीत के बाद भी शिखर धवन प्लेइंग-XI में कर सकते हैं बदलाव, जानिए किस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता

Published - 24 Jul 2022, 05:51 AM

VIDEO: सीरीज जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने दिखाई 'मसल्स पावर', ड्रेसिंग रूम में मचाया हंगामा

WI vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को उन्हीं की घरेलू वनडे सीरीज के पहले मैच में शिकस्त देकर दौरे का आगाज किया है। त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में शुक्रवार की रात को दोनों टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली थी।

जिसे रोमांचक अंदाज में टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। बात की जाए मुकाबले की तो टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने शिखर धवन, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की बदौलत विंडीज टीम को 309 रनों का लक्ष्य दिया था।

जिसका पीछा करते हुए निकोलस पूरन की अगुवाई वाली कैरिबियाई टीम मात्र 3 रन पीछे रह गई। अब दोनों टीमों के बीच इसी मैदान में दूसरा वनडे मैच भी खेला जाना है। टीम इंडिया रविवार को होने वाले इस मैच में अपनी कमजोर कड़ियों को दूर करते हुए सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। आइए जानते है, WI vs IND दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम किस प्लेइंग एलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है।

शिखर धवन और शुभमन गिल कर सकते हैं पारी की शुरुआत

Shikhar Dhawan

वेस्टइंडीज बनाम भारत (WI vs IND) दूसरे वनडे मैच में भी कप्तान शिखर धवन और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने शुक्रवार को हुए मुकाबले में पहले विकेट के लिए 119 रनों की बड़ी साझेदारी कर टीम इंडिया की जीत की नींव रख दी थी। साथ ही तेजी से रन भी बटोरे थे, जिसमें मुख्य तौर से शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ अंदाज में 64 रन बनाए थे।

हालांकि शुभमन गिल अपनी ही गलती के चलते रन आउट हुए थे। लेकिन इसके बाद भी शिखर धवन ने एक छोर से रन बनाना जारी रखा। धवन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 99 गेंदों का सामना कर 97 रन बनाए। जिसमें 10 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे। एक बार फिर दूसरे वनडे मैच में इसी जोड़ी के मैदान में उतरने की संभावना है।

श्रेयस, सूर्यकुमार और संजू की तिकड़ी मिडल ऑर्डर में आ सकती है नजर

ENG vs IND 3rd T20

WI vs IND पहले वनडे मैच में टीम इंडिया का मिडल ऑर्डर कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था। नंबर-3 पर श्रेयस अय्यर ने भले ही 54 रनों की पारी खेली थी, लेकिन उनके अलावा किसी भी बल्लेबाज ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। सूर्यकुमार यादव ने एक बेहतरीन मौका गँवाते हुए महज 13 रनों का योगदान दे पाए। तो वहीं संजू सैमसन ने भी 18 गेंदों में सिर्फ 12 रन बनाकर सस्ते में अपना विकेट गंवा दिया।

अब दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया का मैनेजमेंट इन्ही खिलाड़ियों के साथ जाना पसंद कर सकता है। क्योंकि सिर्फ एक मैच की बिनाह पर खिलाड़ियों को बाहर करना उचित समाधान नहीं है। लेकिन सूर्यकुमार और संजू को अगर दूसरे मैच में मौका मिलता है तो उन्हें इसे भुनाने की हर मुमकिन कोशिश करनी होगी।

दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल निभा सकते हैं फिनिशर की भूमिका

Deepak Hooda Trend After century

बात की जाए भारतीय क्रिकेट टीम के लोअर मिडल ऑर्डर की तो अंत में तेजी से रन बनाने के लिए टीम को दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल का रुख करना पड़ेगा। पहले मैच में ये दोनों ऑल राउंडरों का प्रदर्शन साधारण रहा था। दीपक और अक्षर ने क्रमश: 27 और 21 रनों का योगदान दिया था।

लेकिन इस दौरान दोनों ही खिलाड़ियों का स्ट्राइक रेट 100 से नीचे रहा, ऐसे में टीम चाहेगी कि ये जोड़ी लोअर ऑर्डर में तेजी से रन बनाते हुए कुछ प्रभावशाली पारियां खेली। इनके अलावा टीम में शार्दूल ठाकुर के होने की भी संभावना है लेकिन उनसे तेज गति से रनों की उम्मीद नहीं लगाई जा सकती है।

WI vs IND: प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अर्शदीप सिंह को मिल सकता है मौका

Prasidh Krishna - ENG vs IND 2nd ODI

टीम इंडिया का गेंदबाजी क्रम WI vs IND पहले मुकाबले में चुनौती से गुजरा है। एक अनुभवहीन गेंदबाजी दल होने का खामियाजा भारतीय टीम को पहले मैच में भुगतना पड़ा। क्योंकि 309 रन का लक्ष्य देने के बाद भी मुकाबले का नतीजा आखिरी गेंद पर निर्धारित हुआ। ऐसे में संभावना है कि टीम मैनेजमेंट दूसरे वनडे मैच में प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर अर्शदीप सिंह को मौका दे।

प्रसिद्ध कृष्णा इंग्लैंड दौरे से ही कुछ खास लय में नजर नहीं आ रहे हैं। विंडीज के खिलाफ (WI vs IND) भी उन्होंने 10 ओवर में 62 रन लुटाए और एक भी हासिल करने में कामयाब नहीं हुए। इसके अलावा टीम मोहम्मद सिराज, युजवेन्द्र चहल, शार्दूल ठाकुर। अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा को गेंदबाजी के विकल्प के रूप में इस्तेमाल कर सकती है।

कुछ ऐसे हो सकती है WI vs IND दूसरे ODI में टीम इंडिया की प्लेइंग-XI

भारतीय टीम: शिखर धवन(कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन(विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेन्द्र चहल।

Tagged:

team india shikhar dhawan WI vs IND ODI WI vs IND 2nd ODI WI vs IND ODI Series WI vs IND ODI 2022 WI vs IND ODI Series 2022