यशस्वी-रोहित के शतक से दहला वेस्टइंडीज, तो शुभमन ने कटाई नाक, दूसरे दिन इस बड़ी गलती से खतरे में टीम इंडिया

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WI vs IND: यशस्वी-रोहित के शतक से दहला वेस्टइंडीज, तो शुभमन ने कटाई नाक, दूसरे दिन इस बड़ी गलती से खतरे में टीम इंडिया

वेस्टइंडीज़ और भारत (WI vs IND) के बीच दो टेस्ट मैच की सीरिज़ का पहला मुक़ाबला जारी है, जिसमें अब तक भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला देखने को मिला। टीम इंडिया मेज़बान टीम पर पूरी तरह से हावी होती हुई नज़र आई। 13 जुलाई को इस मैच के दूसरे दिन का खेल खेला गया। दिन की शुरुआत भारतीय टीम के बल्लेबाज़ी के साथ हुई। दूसरे दिन के खेल में यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा की धुंआधार बल्लेबाज़ी देखने को मिली। इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बूते भारतीय टीम ने टी ब्रेक तक 245 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए।

WI vs IND: शुभमन गिल-रोहित शर्मा के बल्ले ने मचाया तहलका

WI vs IND

मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज़ (WI vs IND) के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। हालांकि, उनका ये निर्णय टीम के लिए बिल्कुल गलत साबित हुआ। पहले ही दिन टीम 150 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में पहले दिन की समाप्ति तक भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिए।

दूसरे दिन रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी इस स्कोर को आगे बढ़ाने के लिए मैदान पर उतरी। दोनों खिलाड़ियों के बल्ले ने दूसरे दिन जमकर धमाल मचाया। टी ब्रेक तक कैरेबियाई गेंदबाज़ यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा को रन बनाने से रोकने में नाकाम रहे।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की मनमानी, यशस्वी जयसवाल को प्रैक्टिस में दी गंदी-गंदी गाली, वायरल हुआ VIDEO

WI vs IND: सलामी जोड़ी ने जड़ा शतक

WI vs IND

यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेल भारतीय टीम (WI vs IND) को पहली पारी में शानदार शुरुआती दिलाई। दूसरे सत्र में दोनों खिलाड़ियों ने गेंदबाज़ों की कुटाई कर सौ रन पूरे किया और पहले विकेट के लिए 200 रन से भी ज्यादा की साझेदारी पूरी की। जहां यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का पहला सैंकड़ा जड़ा, तो वहीं रोहित शर्मा ने अपनी 10वीं टेस्ट सेंचुरी बनाई।

कप्तान के सौ रन 220 गेंदों पर आए, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 216 गेंदों का सामना करते हुए शतक बनाया। पहले सत्र में विकेट के लिए संघर्ष कर रही वेस्टइंडीज़ टीम को दूसरे सेशन में ऐलेक ऐथनेज़ ने पहली सफलता दिलाई। रोहित शर्मा को 103 रन के निजी स्कोर पर जॉशुआ डासिल्वा के हाथों आउट करवा ऐलेक ऐथनेज़ ने भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद जोमेल वारिकन ने शुभमन गिल (6 रन) को आउट कर टीम के लिए दूसरी विकेट ली।

रनरेट बना मुसीबत

यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा के शतक के बूते भले ही टीम इंडिया ने 95 रन की बढ़त हासिल कर ली है। लेकिन इस दौरान रन गति चिंता का विषय बनी हुई है। लगभग 3 सेशन खेलने के बाद भी टीम इंडिया 95 रन की ही बढ़त हासिल कर पाई और दूसरे दिन के दोनों सेशन में सिर्फ 2 के रनरेट के साथ पारी को आगे लेकर गए। टी-ब्रेक से तुरंत पहले शुभमन गिल का विकेट भी गंवा दिया। ऐसे में अब अगर यशस्वी जायसवाल भी जल्दी आउट हुए तो टीम इंडिया की मुसीबत बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें: विंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले इमोशनल हुए विराट कोहली, अचानक द्रविड़ के लिए कही दिल छू लेने वाली बात

Rohit Sharma indian cricket team WI vs IND WI vs IND 2023