WI vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम ने डोमिनिका में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 141 रन से हराकर 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है. वेस्टइंडीज की टीम दोनो ही पारियों में टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) की गुगली के चंगुल में फंस गई और एक शर्मनाक हार गले लगा बैठी. आईए तीन दिन में समाप्त हुए इस टेस्ट मैच पर एक नजर डालते हैं.
WI vs IND: वेस्टइंडीज ने जीता था टॉस
वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी के सामने कैरेबियाई टीम पहली पारी में सिर्फ 150 पर सिमट गई. सबसे ज्यादा 47 रन ए अथांजे ने बनाए. आर अश्विन ने 5 जबकि रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए.
WI vs IND: भारत ने ली 271 रन की बढ़त
वेस्टइंडीज के 150 रन के जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 5 विकेट के नुकसान पर 421 रन बनाकर घोषित कर दी. भारत की तरफ से अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने सबसे ज्यादा 171 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 103 तथा विराट कोहली ने 76 रन बनाए. रवींद्र जडेजा 37 और ईशान किशन 1 रन पर नाबाद रहे. भारत ने पहली पारी में 271 रन की मजबूत बढ़त लेकर वेस्टइंडीज को दबाव में ला दिया था.
WI vs IND: 130 पर सिमटी वेस्टइंडीज
पहली पारी में 150 के स्कोर पर सिमटने वाली वेस्टइंडीज का प्रदर्शन दूसरी पारी में और बुरा रहा और टीम 50.3 ओवरों में सिर्फ 130 रन पर सिमट गई और मैच पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से हार गई. पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी अश्विन वेस्टइंडीज पर कहर बनकर टूटे और 71 रन देकर 7 विकेट झटके. 2 विकेट पर रवींद्र जडेजा तो 1 विकेट मोहम्मद सिराज को मिला.
WI vs IND: मैच के दो स्टार परफॉर्मर
पहले टेस्ट मैच के दो सबसे बड़े परफॉर्मर रहे अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे यशस्वी जायसवाल और आर अश्विन. यशस्वी जायसवाल ने अपनी पहली पारी में ही 171 रन बनाकर अपने करियर की बेहतरीन शुरुआत की तथा भारतीय टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई. उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
वहीं आर अश्विन ने मैच में 12 विकेट लेकर एकबार फिर ये साबित किया कि WTC फाइनल से उन्हें बाहर करना टीम इंडिया की बड़ी गलती की थी. दोनों पारियों में 5 और 7 विकेट लेने वाले अश्विन के टेस्ट में पांच विकेट 34 बार हो गए हैं. वहीं उनके कुल अंतराष्ट्रीय विकेटों की संख्या 709 हो गई है और वे हरभजन सिंह को पीछे छोड़ भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं.