WI vs IND Highlights: गुरुवार को वेस्टइंडीज़ और भारत के बीच पांच टी20 मुकाबलों की सीरीज़ का पहला मुकाबला खेला गया। टरूबा के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीम का आमना-सामना हुआ। जहां टॉस जीतकर रोवमन पॉवेल ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया और 150 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में भारतीय टीम 145 रन ही बना सकी और चार रन से मुकाबला हार गई।
दो भारतीय खिलाड़ियों को मिला बड़ा मौका
युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा और गेंदबाज़ मुकेश कुमार वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला। हालांकि, यशस्वी जायसवाल को इस मैच के दौरान बेंच पर बैठना पड़ा।
युज़वेंद्र चहल की शानदार गेंदबाज़
छह महीनों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे युज़वेंद्र चहल ने धमाकेदार गेंदबाज़ी कर भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने विंडीज़ की सलामी जोड़ी काइल मेयर्स (1) और ब्रैंडन किंग (28) को पांचवें ओवर में एलबीडब्ल्यू किया। पांच ओवर के बाद स्कोर 40/2।
तिलक वर्मा ने पकड़ा डेब्यू कैच
आठवें ओवर में युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला कैच पकड़ा। कुलदीप यादव की गेंद पर उन्होंने जॉनसन चार्ल्स को कैच आउट किया। 8 ओवर के बाद 61/3।
हार्दिक पांड्या के हाथ लगी बड़ी सफ़लता
15वें ओवर में कप्तान हार्दिक पंड्या ने भारतीय टीम को बड़ी सफ़लता दिलाई। उन्होंने निकलॉस पूरन को तिलक वर्मा के हाथों आउट कराकर कैरेबियाई टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। निकोलस पूरन ने 34 गेंद पर 41 रन बनाए। 15 ओवर के बाद 107/4।
वेस्टइंडीज़ को लगे दोहरे झटके
19वें ओवर में वेस्टइंडीज़ को दोहरे झटके लगे। पहली गेंद पर शिमरोन हेटमायर और पांचवीं गेंद पर रोवमन पॉवेल को अर्शदीप सिंह ने आउट किया। हालांकि, इस ओवर में अर्शदीप सिंह ने कुछ चार वाइड गेंदें डाली। 19 ओवर के बाद 140/6।
विंडीज़ टीम ने खड़ा किया मजबूत स्कोर
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ ने छह विकेट के नुकसान पर 149 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इस दौरान कप्तान रोवमन पॉवेल ने 48 रन और निकोलस पूरन ने 41 रन बनाए। भारत के लिए युजवेन्द्र चहल और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट निकाली, जबकि हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली।
पावरप्ले में भारत को लगे दो झटके
दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पावरप्ले में ही दो झटके लग गए। तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल (3) को निकोलस पूरन ने स्टंप आउट किया। इसके बाद पांचवें ओवर की पांचवी गेंद में ईशान किशन (6) को ओबेड मकॉए ने रोवमन पॉवेल के हाथों आउट करवाया। 5 ओवर के बाद स्कोर 28/2।
सूर्यकुमार यादव का बल्ला रहा खामोश
10वें ओवर की दूसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव का विकेट गिरा। जेसन होल्डर की गेंद पर शिमरोन हेटमायर ने उनका कैच लपका। सूर्यकुमार यादव ने 21 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए। 10 ओवर के बाद 70/3।
तिलक वर्मा ने मचाया धमाल
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ टी20 डेब्यू कर रहें तिलक वर्मा का बल्ला जमकर कहर मचाया। वह भले ही बड़ी पारी नहीं खेल सके लेकिन उन्होंने 22 गेंदों पर 39 रन की तूफ़ानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने दो चौके और तीन छक्के जड़े। 11 ओवर के बाद 77/4।
भारतीय टीम की डगमगाई पारी
16वें ओवर में भारतीय टीम बुरी हालत में नज़र आई। जेसन होल्डर ने कातिलाना गेंदबाज़ी कर भारतीय बल्लेबाज़ों को खूब तंग किया। पहली गेंद पर उन्होंने हार्दिक पांड्या को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद संजू सैमसन को शिमरोन हेटमायर ने रन आउट किया। इस ओवर में टीम इंडिया एक भी रन नहीं बना सकी। 16 ओवर के बाद 113/6।
भारतीय टीम के हाथ लगी हार
भारतीय टीम के हाथों चार रन से करारी शिकस्त लगी। तिलक वर्मा के अलावा किसी भी बल्लेबाज़ का बल्ला नहीं चल सका और भारत को मुकाबला गंवाना पड़ा। तिलकर वर्मा ने 39 रन और सूर्यकुमार यादव ने 21 रन बनाए, जबकि हार्दिक पंड्या 19 रन, संजू सैमसन 12 रन, अक्षर पटेल 13 रन और अर्शदीप सिंह 12 रन ही बना सके। इनके अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई अंक का आंकड़ा नहीं छू सका। रोमारियो शेफ़र्ड, ओबेद मकॉए और जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट ली। अकील हुसैन के हाथ भी एक सफलता लगी।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर