22 चौके-15 छक्के, आखिरी 15 मिनट में अटकी सांसे, निकोलस पूरन ने उड़ाई धज्जियां, फिर 8वें नंबर के बल्लेबाज ने भारत के जबड़े से छीनी जीत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
wi vs ind

WI vs IND Highlights: रविवार यानी 8 अगस्त को वेस्टइंडीज़ और भारत के बीच पांच टी20 मैच की सीरीज़ का दूसरा मुकाबला खेला गया। गुयाना के प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीम का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। जिसके बाद तिलक वर्मा के अर्धशतक के बदौलत टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 के नुकसान पर 152 रन बनाए। जवाब में विंडीज़ टीम ने 18.5 ओवर में ही 155 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए और दो विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।

भारत की खराब शुरुआत 

wi vs ind match highlights

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई भारतीय टीम की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में ही अपनी दो विकेट गंवा दी। इस दौरान भारत सिर्फ 34 रन ही बना सका।

ईशान किशन हुए फ्लॉप

भारतीय टीम को तीसरा झटका ईशान किशन के रूप में लगा। उन्होंने 23 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 27 रन की पारी खेली। रोमारियो शेफर्ड ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर 65/3।

सात रन बनाकर पवेलियन लौटे संजू सैमसन

चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए आए संजू सैमसन का बल्ला भी खामोश रहा। वह सात गेंदों पर सात रन ही बना सके। अकील हुसैन की गेंद पर निकोलस पूरन ने उन्हें स्टंप आउट किया। 12 ओवर के बाद स्कोर 79/4।

तिलक वर्मा ने जड़ा मेडन अर्धशतक

Tilak Varma

20 वर्षीय बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने धमाकेदार प्रदर्शन कर अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। 39 गेंदों पर उन्होंने पचास रन पूरे किए। हालांकि, इसके अगले ही ओवर में अकील हुसैन ने उन्हें पवेलीयन भेज भारतीय टीम की मुश्किलों को बढ़ाया। तिलक वर्मा ने 41 गेंदों पर 51 रन ठोके। 16 ओवर के बाद स्कोर 115/5।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

हार्दिक पंड्या का गिरा विकेट

18वें ओवर की आखिरी गेंद पर अल्जारी जोशेफ ने हार्दिक पंड्या को सटीक यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने 18 गेंदों में 24 रन बनाए। 18 ओवर के बाद 129/6।

अक्षर पटेल हुए आउट

आखिरी ओवर की पहली गेंद पर रोमारियो शेफर्ड ने अक्षर पटेल को निकोलस पूरन के हाथों आउट करवाया। उन्होंने 12 गेंदों पर एक चौके की बदौलत 12 रन बनाए। उनके पवेलियन लौटने के बाद अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने आखिरी ओवर में चौका और छक्का लगाकर टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत ने सात विकेट खोकर 152 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए।

पावरप्ले में बिखरी वेस्टइंडीज़ टीम

दूसरे पारी में बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी वेस्टइंडीज़ टीम को पावरप्ले में 61 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए। हालांकि, पहले ही ओवर में टीम को दो झटके लगे।

निकोलस पूरन की बल्लेबाज़ी ने मचाई तबाही

पहले ही ओवर में दो विकेट गंवा चुकी वेस्टइंडीज़ टीम की नैय्या निकोलस पूरन ने पार लगाई। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर 29 गेंदों पर पचास रन पूरे किए।

वेस्टइंडीज़ को लगा तगड़ा झटका

14वें ओवर की आखिरी गेंद पर मुकेश कुमार ने वेस्टइंडीज़ को तगड़ा झटका दिया। उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाज़ी कर निकोलस पूरन को संजू सैमसन के हाथों आउट करवाया। निकोलस पूरन ने 40 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के लगाते हुए 67 रन बनाए। 14 ओवर के बाद स्कोर 126/5।

युज़वेंद्र चहल ने भारत की करवाई मैच में वापसी

Yuzvendra Chahal

16वें ओवर में युज़वेंद्र चहल ने कातिलाना गेंदबाजी कर मैच का रुख ही बदल दिया। उन्होंने इस ओवर में भारत को तीन विकेट दिलाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, इस दौरान शिमरोन हेटमायर को ईशान किशन ने रन आउट किया। 16 ओवर के बाद 129/8।

भारत को मिली हार

129 रन के स्कोर पर आठ विकेट गंवा देने के बावजूद वेस्टइंडीज़ ने दो विकेट से मुकाबला जीत लिया। निकोलस पूरन की तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी की मदद से विंडीज़ टीम ने 18.5 ओवर में ही 155 रन बना दिए। भारत की ये इस सीरीज़ की बैक टू बैक दूसरी हार है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

Sanju Samson WI vs IND WI vs IND 2023