भारतीय टीम एक महीने तक वेस्टइंडीज में रहने वाली है। भारत का विंडीज (WI vs IND) दौरा अगले महीने शुरू होगा। सबसे पहले दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबलों टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला मिच 12 जुलाई से 17 जुलाई तक खेला जाना है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र के लिहाज से भारत और वेस्टइंडीज के लिए ये श्रृंखला बेहद ही अहम है। इसलिए दोनों ही इसपर अपना कब्जा जमाने की कोशिश करेगी। ऐसे में आइए चलिए इस सीरीज (WI vs IND) से पहले जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में किस टीम का पलड़ा भारी रहता है?
WI vs IND: किस टीम का रहता है पलड़ा भारी?
अगर हम इतिहास के पन्ने पलटें तो पाएंगे कि टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज (WI vs IND) की टीम का पलड़ा भारत से भारी रहा है। दरअसल, दोनों टीमों के बीच अब तक 98 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 22 मुकाबले ही भारतीय टीम जीत सकी है। जबकि 30 दफा जीत का कांटा वेस्टइंडीज की तरफ झुका हुआ है। वहीं, दोनों के बीच 46 मुकाबले टाई हुए हैं। इसके अलावा ने 24 टेस्ट सीरीज खेली है। 10 बार सीरीज भारत के नाम हुई और 12 श्रृंखलाओं पर विंडीज़ टीम का कब्जा रहा। दो बार सीरीज ड्रॉ हुई।
यह भी पढ़ें: जय शाह ने बना लिया मन, इस सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे पृथ्वी शॉ
WI vs IND: एक बार फिर होगी वेस्टइंडीज भारत पर हावी
यूं तो ये आंकड़े साबित कर रहे हैं कि वेस्टइंडीज (WI vs IND) अक्सर भारतीय टीम पर हावी होती है। लेकिन भारत के पिछले टेस्ट मुकाबले के परिणामों को नजरअंदाज करना नामुमकिन है। अगर टीम इंडिया की पिछली दस टेस्ट सीरीज की बात करें तो टीम ने आठ बार जीत हासिल की है। इस दौरान उसने दो ही श्रृंखला हारा है।
वहीं, आखिरी बार वेस्टइंडीज ने भारतीय टीम के खिलाफ 2002 में जीत दर्ज की थी। पिछले 21 सालों में कैरेबियन टीम भारत को शिकस्त नहीं सकी है। लिहाजा, ऐसे में यह कहना काफी मुश्किल है कि अगले महीने भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में जीत किसकी होगी?