WI vs IND: भारत के लिए नहीं आसान होने वाला है वेस्टइंडीज से जीतना, यहां देखिए Head to Head रिकॉर्ड्स

Published - 21 Jul 2022, 09:16 AM

WI vs IND: भारत के लिए नहीं आसान होने वाला है वेस्टइंडीज से जीतना, यहां देखिए Head to Head रिकॉर्ड्स

भारत और वेस्ट इंडीज (WI vs IND) आगामी एकदिवसीय श्रृंखला में एक दूसरे के खिलाफ आमने-सामने होंगे। WI vs IND पहला वनडे 22 जुलाई (शुक्रवार) को त्रिनिदाद के क्वीन पार्क ओवल स्टेडियम में होने वाला है। भारत के वेस्टइंडीज दौरे के दौरान तीन वनडे मैच होंगे।

इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया, जिस वजह से टीम का कप्तान शिखर धवन को नियुक्त किया गया है। वहीं शिखर के लिए वेस्टइंडीज की चुनौती आसान नहीं रहने वाली है। आइए जानते हैं वेस्टइंडीज बनाम भारत के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स....

WI vs IND: हेड टू हेड रिकॉर्ड (ODI)

WI vs IND

WI vs IND के बीच अब तक खेले गए वनडे हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 136 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं। जिसमें भारतीय टीम ने 67 मुकाबलों में विंडीज़ टीम को धुला चटा कर दबदबा कयाम किया हुआ है, जबकि कैरेबियन टीम ने भारत को 63 बार चित किया है।

इसके अलावा दो मैच दोनों टीमों के बीच टाई रहे हैं और 4 मैच का नतीजा नहीं निकल पाया। वैसे तो भारत ऑल ओवर रिकॉर्ड में वेस्टइंडीज से कुछ कदम आगे है, लेकिन जब कैरेबियाई धरती के रिकॉर्ड की बात आती है तो भारत मेजबान टीम से काफी पीछे है।

WI vs IND: वेस्टइंडीज का अपनी सरजमीं में है जलवा

भले ही भारत हेड टू हेड वनडे रिकॉर्ड्स में वेस्टइंडीज से आगे है, लेकिन जब बात वेस्टइंडीज में हुए मुकाबलों के रिकॉर्ड्स की आती है तो इसमें भारत मेजबान टीम से पीछे है। वेस्टइंडीज टीम का अपने घर पर हमेशा से ही जलवा रहा है। वेस्टइंडीज ने अपने घर भारत के खिलाफ 39 मैच खेले हैं।

जिसमें से विंडीज़ टीम ने 20 मैच जीते हैं, जबकि मेहमान टीम 16 बार ही जीत हासिल कर पाई है। दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले ऐसे रहे जिसका को परिणाम नहीं निकला। लेकिन भारत के लिए अच्छी बात यह है कि वह पिछले दो दौरों में मेजबान टीम को मात देने में सफल रही है। 2017 में, भारत ने वेस्टइंडीज दौरे पर 3-1 से श्रृंखला जीती, जबकि 2019 में भारत ने 2-0 की बढ़त के साथ ट्रॉफी जीती।

आंकड़े मैच WI जीती IND जीती टाई
ओवरऑल 136 63 67 2
त्रिनिदाद के क्वीन पार्क ओवल में हुए मुकाबले 16 7 8 0
पिछले 5 मैचों में 5 0 5 0
वेस्टइंडीज में हुए मुकाबले 39 20 16 0

Tagged:

WI vs IND WI vs IND ODI Series WI vs IND 1st ODI 2022
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर