WI vs IND: विश्व कप 2023 से पहले टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच 141 रन और एक पारी से जीतकर 1-0 से बढत बना लगी है. वहीं टेस्ट सीरीज का आखिरी और अंतिम मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जाएगा.
रोहित शर्मा के पास इस मैच को जीतकर सीरीज जीतने का पूरा मौका होगा जबकि वेस्टइंडीज इस टेस्ट को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेंगी. वहीं दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी सामने आई इस भारतीय खिलाड़ी को पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
WI vs IND: ये भारतीय खिलाड़ी बना पिता
भारतीय हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) की अगुवाई वाली साउथ जोन (South Zone) ने दिलीप ट्रॉफी 2023 (Duleep Trophy 2023) का फाइनल मुकाबला 76 रनों से जीत लिया. उन्होंने 13 बाद अपनी टीम को चैंपियन बनाया. जिसके बाद उन्हें प्रोमोशन के रूप में पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हैं.उनकी पत्नी प्रीति राज (Preethi Raj) ने बेटे को जन्म दिया.
हनुमा विहारी ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे का नाम शेयर करते हुए यह जानकारी अपने फैन्स के साथ साझा की है. हनुमा विहारी ने लिखा, ''हम अपने परिवार में नई खुशियों की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं- इवान केश. जिसके बाद फैंस उन्हें कमेंट करते हुए बधाइयां दे रहे हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं हुआ सिलेक्शन
हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) पिछले 1 साल से टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना पाए है. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला टेस्ट में 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भी उन्हें नजरअंदाज किया गया.. हनुमा विहारी ने सितंबर 2018 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए 16 टेस्ट मैचों में 33.56 की औसत से 839 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक शामिल है.