WI vs IND : टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, शिखर धवन ने किया आवेश खान को प्लेइंग-XI से बाहर

author-image
Sonam Gupta
New Update
Team India

West Indies vs Team India के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज त्रिनिदाद में खेला जाने वाला है। शुरुआती 2 मैचों को जीतने के साथ ही Team India ने वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। एक ओर भारतीय टीम आखिरी मैच को भी जीतकर विंडीज को क्लीन स्वीप करना चाहेगी, जबकि वेस्टइंडीज की टीम इस मैच को जीतकर कुछ कॉन्फिडेंस हासिल करना चाहेगी। मैच की शुरुआत Team India के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले के साथ हुई है।

Toss जीतकर Team India ने चुनी बल्लेबाजी

त्रिनिदाद में कुछ ही देर में West Indies vs Team India के बीच तीसरे ODI मैच की शुरुआत होने वाली है। इस मैच के शुरु होने से पहले जब भारतीय कप्तान शिखर धवन और वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन मैदान पर आए। तब सिक्का उछला और गिरा Team India के पक्ष में। जहां, टॉस जीतकर धवन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। परिणामस्वरूप टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी।

प्लेइंग-XI की बात करें, तो शिखर धवन ने तेज गेंदबाजी विभाग में बदलाव किया है। उन्होंने आवेश खान को प्लेइंग-XI से बाहर कर प्रसिद्ध कृष्णा को एक बार फिर अंतिम ग्यारह में शामिल कर लिया है। वहीं निकोलस पूरन ने इस मैच में 3 बदलाव किए हैं। जेसन होल्डर, कीमो और कार्टी को प्लेइंग-XI में शामिल किया है, तो वहीं अल्जारी, रोमवेल पॉवेल और शेरफर्ड को बाहर कर दिया है।

कहां देख सकते हैं LIVE एक्शन?

WI vs IND के बीच तीसरा वनडे मैच 27 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे, पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाने वाला है। शुरुआती दोनों वनडे मैचों की तरह तीसरा वनडे मैच भी डीडी स्पोर्ट्स पर LIVE टेलीकास्ट होगा। साथ ही इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Fan Code App पर होगी।

यहां देखें दोनों टीमों की संभावित इलेवन

Team India WI vs IND 2nd ODI

Team India की प्लेइंग-XI: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा।

वेस्टइंडीज की प्लेइंग-XI: शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, कीसी कार्टी, शमरह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अकील होसेन, हेडन वॉल्श, जेडन सील्स

team india WI vs IND