वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने किया टीम का ऐलान, रहाणे को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पुजारा-शमी बाहर, 3 खिलाड़ियों को डेब्यू

Published - 23 Jun 2023, 09:55 AM

wi-vs-ind-BCCI announced 16 member squad for west indies test series

अगले महीने भारतीय टीम (Team India) वेस्टइंडीज दौरे (WI vs IND) के लिए जाने वाली है। 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज के साथ इस दौरे की शुरुआत होगी। वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने कुल 16 खिलाड़ियों को भारतीय दल में शामिल किया है। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी गई है। 12 जुलाई से 25 जुलाई तक दो टेस्ट मुकाबलों की श्रृंखला (WI vs IND) खेली जाएगी। वहीं, डब्ल्यूटीसी फाइनल के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद चेतेश्वर पुजारा का टीम से पत्ता कट गया है।

BCCI ने किया टेस्ट टीम का ऐलान

WI vs IND

भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सीजन में अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। टीम जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगी। दोनों टीम जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र का आगाज करना चाहेगी। बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार यानी 23 जून को टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।

बोर्ड ने 16 सदस्य की टीम का चयन किया है। चोटिल होने के कारण केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं। जबकि, डब्ल्यूटीसी फाइनल के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद चेतेश्वर पुजारा टीम में जगह बनाने नाकामयाब हुए। इनके अलावा यशस्वी जायसवाल को पहली बार मुख्य टीम में चुना गया। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में दी गई है। वहीं, नवदीप सैनी की भी लंबे समय के बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई है।

WI vs IND: अजिंक्य रहाणे को मिली बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी की गई टेस्ट टीम की सबसे उल्लेखनीय बात ये है कि एक बार फिर अजिंक्य रहाणे को उपकप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से उन्होंने 18 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी की थी, मुकाबला तो भारत हार गया लेकिन दिग्गज बल्लेबाज ने पहली और दूसरी पारी में क्रमश: 89 और 46 रन की पारी खेल प्रबंधन का विश्वास हासिल कर लिया।

ये भी पढ़ें- VIDEO: पहले अंपायर को कहा बुरा भला, फिर 1 ही गेंद पर 2 बार लिया DRS, अन्ना की ऐसी हरकत देख ठनक गया लोगों का माथ

टेस्ट सीरीज के लिए Team India

Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (वीसी), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

WI vs IND टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

12 से 16 जुलाई, पहला टेस्ट, डोमिनिका

20 से 24 जुलाई, दूसरा टेस्ट, त्रिनिदाद

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उतरेगी भारत की C टीम, विराट, रोहित, पुजारा, जडेजा बैठेंगे बाहर, ऐसी होगी प्लेइंग-11

Tagged:

indian cricket team team india WI vs IND 2023 WI vs IND
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर