भारत और वेस्टइंडीज़ (WI vs IND) के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला जारी है। डोमिनिक के विंडसर पार्क में दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला खेला जा रहा है। 12 जुलाई को मैच के पहले दिन का खेल खेला गया। जिसमें भारतीय टीम के गेंदबाज़ों का दबदबा देखने को मिला। टीम इंडिया (WI vs IND) के गेंदबाज़ों ने कैरेबियन बल्लेबाज़ों को तंग किया। वहीं, पहले दिन के दूसरे सत्र के खत्म होने तक मेजबान टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बना लिए।
WI vs IND: भारतीय गेंदबाज़ों ने मचाई तबाही
भारत को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ 12 जुलाई से 16 जुलाई तक पहला टेस्ट मैच खेलना है। दोनों टीमों के बीच ये मैच डोमिनिक के विंडसर पार्क में ये भिड़ंत हो रही है। टॉस जीतकर कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। पहले सत्र में ही चार खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। इस दौरान टीम 68 रन बनाने में कामयाब हुई। क्रेग ब्रैथवेट और तेजनारायण चंद्रपॉल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहें।
क्रेग ब्रैथवेट 20 रन बनाकर आउट हुए, तो तेजनारायण चंद्रपॉल 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इनके अलावा रेमोन रीफर भी दो रन के निजी स्कोर पर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। जर्मेन ब्लैकवुड को रवींद्र जडेजा ने 14 रन पर आउट किया। पहले सत्र में भारत के लिए दो विकेट रविचंद्रन अश्विन ने निकाली। शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा के हाथ एक-एक सफलता लगी। सलामी बल्लेबाज़ों का विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिया।
यह भी पढ़ें: विंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले इमोशनल हुए विराट कोहली, अचानक द्रविड़ के लिए कही दिल छू लेने वाली बात
WI vs IND: दूसरे सत्र तक टीम ने बनाए 137 रन
लंच ब्रेक खत्म होने के लगभग आधे घंटे बाद भारतीय टीम (WI vs IND) के हाथों पांचवीं सफलता मिली। रवींद्र जडेजा ने जोशुआ डिसल्वा को ईशान किशन के हाथों आउट कराया। उन्होंने 13 गेंदों पर महज दो रन बनाए। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने जेसन होल्डर को आउट कर टीम की मुसीबतों को कम किया। उन्होंने 18 रन की पारी खेली और ए ऐथनेज़ के साथ छठे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की। इन दोनों की इस पार्टनरशिप के बूते विंडीज़ टीम 100 रन के आंकड़े का स्कोर पार करने में कामयाब हुई।
रोहित शर्मा की समझदारी से टीम इंडिया की वापसी
जेसन होल्डर 18 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। हालांकि, इस विकेट में अहम योगदान रोहित शर्मा की समझदारी का रहा। क्योंकि स्पिनर्स की धुनाई करते हुए जेसन होल्डर क्रीज़ पर पैर जमा चुके थे और मैच को टीम इंडिया से दूर ले जा रहे थे। ऐसे में कप्तान ने चालाकी दिखाई और तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को गेंदबाज़ी को बुलाया। वे रोहित शर्मा की उम्मीदों पर खड़े उतरे और उन्होंने जेसन होल्डर का विकेट निकाला। वहीं, वेस्टइंडीज़ टी ब्रेक तक 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बना पाई।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की मनमानी, यशस्वी जयसवाल को प्रैक्टिस में दी गंदी-गंदी गाली, वायरल हुआ VIDEO