वेस्टइंडीज ने कटवाई नाक, तो कुलदीप-जडेजा ने रचा इतिहास, WI vs IND पहले वनडे में बने 15 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
वेस्टइंडीज ने कटवाई नाक, तो कुलदीप-जडेजा ने रचा इतिहास, WI vs IND पहले वनडे में बने 15 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच 27 जुलाई को तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। ब्रिजटाउन के मैदान पर खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया। लेकिन पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए खिलाड़ियों का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। इसलिए टीम सिर्फ 23 ओवर में ही ऑलआउट हो गई और 114 रन बना सकी।

जवाब में ईशान किशन की अर्धशतकीय पारी के बदौलत भारत ने 22.5 ओवर में निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर पांच विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा।गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी दोनों ही विभाग में टीम इंडिया उम्दा रही, जिसके चलते इस मैच में कई रिकॉर्ड बने। तो आइए इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं उन रिकॉर्ड्स के बारे में जो वेस्टइंडीज बनाम भारत (WI vs IND) के पहले वनडे मैच में कायम हुए....

WI vs IND: पहले वनडे मैच में बने रिकॉर्ड्स

1. वनडे में यह पहली बार है जब एक भारत के चार या अधिक विकेट गिरने के बाद विराट कोहली ने बल्लेबाजी नहीं की है।

WI vs IND: Virat Kohli

2. वनडे में वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ भारत की लगातार नौवीं जीत।

WI vs IND: Ishan Kishan

3. वनडे में 5 से अधिक विकेट खोने के बावजूद अधिकांश गेंद शेष रहते हुए जीत

  • 180 एसएल बनाम ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन 2013
  • 163 भारत बनाम वेस्टइंडीज ब्रिजटाउन 2023*
  • 162 न्यूजीलैंड बनाम कैन बेनोनी 2003
  • 161 न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया ऑकलैंड 2015

4. ब्रिजटाउन (बारबाडोस) में पहली बार स्पिनर्स द्वारा 10 विकेट लिए गए हैं।

5. वनडे में वेस्टइंडीज बनाम भारत का सबसे कम स्कोर

  • 104 तिरुवनंतपुरम 2018
  • 114 ब्रिजटाउन 2023 *
  • 121 पोर्ट ऑफ स्पेन 1997
  • 123 कोलकाता 1993
  • 126 पर्थ 1991

6. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की सबसे छोटी पारी (ऑलआउट):

  • 22.0 बनाम बैन चैटोग्राम 2011 (61)
  • 23.0 बनाम इंड ब्रिजटाउन 2023 (114)
  • 23.5 बनाम ऑस्ट्रेलिया पर्थ 2013 (70)

7. भारत को किसी प्रतिद्वंद्वी को ऑलआउट करने के लिए सबसे कम ओवरों की जरूरत पड़ी।

  • 17.4 बनाम बान मीरपुर 2014 (58)
  • 22.0 बनाम एसएल तिरुवनंतपुरम 2023 (73)
  • 23.0 बनाम एसएल जोहान्सबर्ग 2003 (109)
  • 23.0 बनाम वेस्टइंडीज ब्रिजटाउन 2023 (114)

8. कुलदीप यादव (4/6) और रवींद्र जडेजा (3/37) - पहली बार भारत के लिए वनडे में बाएं हाथ के स्पिनरों द्वारा सात (या अधिक) विकेट लिए गए।

WI vs IND

9. वेस्टइंडीज के लिए घरेलू मैदान पर सबसे कम वनडे स्कोर

  • 98 बनाम पाक प्रोविडेंस 2013
  • 108 बनाम बैन प्रोविडेंस 2022
  • 114 बनाम पाक पोर्ट ऑफ स्पेन 2000
  • 114 बनाम इंड ब्रिजटाउन 2023
  • 116 बनाम ऑस्ट्रेलिया प्रोविडेंस 2016

10. ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने कम दिन के अंतराल में भारत के लिए टेस्ट और वनडे में डेब्यू किया

  • 2 दिन: क्रिस श्रीकांत (25 नवंबर और 27 नवंबर 1981)
  • 2 दिन: टीए शेखर (21 जनवरी और 23 जनवरी 1983)
  • 7 दिन: भरत अरुण (24 दिसंबर और 17 दिसंबर 1986)
  • 7 दिन: नीलेश कुलकर्णी (26 जुलाई और 2 अगस्त 1997)
  • 7 दिन: मुकेश कुमार (20 जुलाई और 27 जुलाई 2023)

11. रोहित शर्मा 12 साल में पहली बार वनडे में 7वें नंबर पर बैटिंग कर रहे हैं।

12. विदेशी सरजमीं पर सर्वाधिक चार विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

  • 6-कुलदीप यादव*
  • 6- युजवेंद्र चहल
  • 6- मोहम्मद शमी
  • 6 - जवागल श्रीनाथ
  • 5 - अनिल कुंबले

13. WI vs IND वनडे में सर्वाधिक विकेट

  • 44 - रवीन्द्र जड़ेजा*
  • 44 - कर्टनी वॉल्श
  • 43-कपिल देव
  • 41 - अनिल कुंबले

14. 82 वनडे मैचों के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

  • 10 - मोहम्मद शमी
  • 7-कुलदीप यादव*
  • 6- जहीर खान
  • 5- अजीत अगरकर
  • 5 - आशीष नेहरा

15. वनडे में भारतीय स्पिनरों द्वारा सर्वाधिक 4 विकेट

  • 10- अनिल कुंबले
  • 8-रविन्द्र जड़ेजा
  • 7-कुलदीप यादव*
  • 7- युजवेंद्र चहल
  • 6 - सचिन तेंदुलकर
  • 5 - हरभजन सिंह

यह भी पढ़ें: WI vs IND: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

यह भी पढ़ें: WI vs IND: रोहित शर्मा बीच मैदान भूले कप्तानी, तो विराट कोहली ने संभाला टीम इंडिया का मोर्चा, DRS पर मचे बवाल को किया शांत

Virat Kohli indian cricket team WI vs IND WI vs IND 2023