WI vs IND: ताश के पत्तों की तरह बिखर गई वेस्टइंडीज, टीम इंडिया ने 59 रनों से जीता मैच, सीरीज पर बनाई 3-1 की अजेय बढ़त

author-image
Mohit Kumar
New Update
WI vs IND 4th T20 Match Report

WI vs IND: वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच आज यानि 6 अगस्त को फ्लोरिडा में खेला गया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबानों को चारों खाने चित करते हुए 59 रनों से जीत अपने नाम की है।

कैरिबियाई कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया था, भारत ने विंडीज टीम को 192 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में कैरिबियाई टीम सिर्फ 132 रन ही बना सकी। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवाकर बनाए 191 रन

Rishabh Pant flays a boundary over cover, West Indies vs India, 4th T20I, Lauderhill, August 6, 2022

WI vs IND चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया की ओर से संयुक्त रूप से बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला है। सबसे पहले टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने पहले विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की। हिटमैन के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा, लेकिन तब तक वे 16 गेंदों में ही 33 रन बना चुके हैं। इक्से बाद सूर्यकुमार यादव भी 24 रन का योगदान देकर आउट हुए।

61 रन के संयुक्त सकोर पर भारतीय टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया था। ऐसे में टीम की मुश्किल बढ़ती हुई नजर आ रही थी। लेकिन दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत और संजू सैमसन ने क्रमश: 21, 44 और 30 रन बनाए। अंत में अक्षर पटेल ने महज 8 गेंदों में 20 रन बनाकर भारतीय टीम को 191 के आंकड़े तक पहुंचाया।

WI vs IND: एक भी बड़ी साझेदारी बनाने में कामयाब नहीं हुई विंडीज

Image

192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी मेजबान टीम वेस्टइंडीज एक भी साझेदारी करने में कामयाब नहीं हुई। टीम का पहला विकेट सिर्फ 18 रन के स्कोर पर गिरा था। इसके बाद से नियमित अंतराल में लगातार विकेटों का पतन शुरू हो गया। काइल मेयर्स, ब्रेंडन किंग और डेवोन थॉमस पूरी तरह से फ्लॉप हुए।

इस बीच निकोलस पूरन और रोवमन पॉवेल ने आतिशी रुख अपनाते हुए जीत की उम्मीद जगाई थी, लेकिन दोनों ही बल्लेबाज ताबड़तोड़ शुरुआत मिलने के बाद 24 रन का निजी योगदान देकर आउट हुए। शिमरोन हेटमायर एक छोर से विकेट बचाए हुए थे, उन्होंने 19 रन बनाए लेकिन उनका ये प्रयास कैरिबियाई टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।

भारतीय गेंदबाजो के शिकंजे में फंसी विंडीज, टीम इंडिया ने 59 रनों से जीता मैच

Image

वहीं भारत की ओर से बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी पूरी तरह का डोमिनेशन दिखाया गया है। खासकर अबतक इस सीरीज में महंगे साबित हो रहे आवेश खान ने सबसे बेहतरीन स्पेल डालते हुए अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके।

अक्षर पटेल जरूर महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने भी रोवमन और निकोलस को आउट किया। इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने 3.1 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट अपने खाते मे जोड़े, इन गेंदबाजों की भूमिका की वजह से टीम इंडिया को 59 रनों से जीत हासिल हुई है। भारत ने अब इस सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

team india Rohit Sharma Nicholas Pooran WI vs IND WI vs IND T20 Series 2022 July WI vs IND T20 WI vs IND T20 Series 2022 WI vs IND 4th T20