WI vs IND: तीसरे T20 की टाइमिंग में भी हुआ बदलाव, 8 बजे नहीं अब इस समय शुरू होगा मैच, जानिए शेड्यूल

author-image
Mohit Kumar
New Update
WI vs IND: तीसरे T20 की टाइमिंग में भी हुआ बदलाव, 8 बजे नहीं अब इस समय शुरू होगा मैच, जानिए शेड्यूल

WI vs IND: वेस्टइंडीज और भारत बीच चल रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। इससे पहले भी 1 अगस्त को दूसरे टी20 मुकाबले का आगाज तय कार्यक्रम के अनुसार रात 8 बजे नहीं बल्कि रात 11 बजे हुई थी। जिसके पीछे वजह थी कि खिलाड़ियों का समान सही समय पर स्टेडियम में नहीं पहुंच पाया था। इसी बीच अब खबर है कि सेंट किट्स में ही खेले जाने वाले WI vs IND तीसरे टी20 मैच की टाइमिंग में भी बदलाव किया जा रहा है।

WI vs IND रात 9:30 बजे शुरू होगा तीसरा T20

WI vs IND - 2nd T20 Result

विंडीज दौरे (WI vs IND) के सभी टी20 मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होने वाले थे, लेकिन सोमवार को लगेज स्टेडियम तक नहीं पहुंचने के कारण  दूसरे टी20 मुकाबले की टाइमिंग में बदलाव हुआ और मैच के आगाज को 10 बजे तक स्थगित कर दिया गया। लेकिन फिर अन्य कारणों के चलते एक बार फिर मुकाबले की शुरुआत में विलंब हो गया है, 9:30 बजे टॉस की प्रक्रिया निर्धारित की गई थी।

लेकिन तब तक कोई भी खिलाड़ी मैदान में नहीं पहुंचा। जिसके बाद अंत में मैच की शुरुआत रात 11 बजे हो पाई, इसके साथ ही अब तीसरे टी20 मैच के लिए भी टाइमिंग में बदलाव करते हुए मुकाबले की शुरुआत 9:30 बजे तय की गई है। जबकि टॉस की प्रक्रिया 9 बजे की जाएगी।

वेस्टइंडीज ने 5 विकेटों से जीता दूसरा टी20 मैच, सीरीज 1-1 से बराबर

Obed McCoy - WI vs IND 2nd T20

इसके साथ ही बात की जाए दूसरे मैच की तो विंडीज टीम ने मेहमान टीम इंडिया को 5 विकेट से मात दी थी। सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क स्टेडियम में कैरिबियाई कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस अपने नाम करते हुए भारत को पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

उनका ये फैसला बिल्कुल सही साबित करने में उनकी टीम के गेंदबाजो ने कोई कसर नहीं छोड़ी। ओबेड मैकोय ने अपने कोटे के 4 ओवर में 17 रन देकर 6 विकेट झटके, जिसके चलते भारतीय टीम अपने निर्धारित 20 ओवर खेले बिना ही सिर्फ 138 रनों पर सिमट गई। इसके फलस्वरूप विंडीज टीम को 139 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने ब्रेंडन किंग के 64 रनों की पारी की बदौलत 5 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया।

WI vs IND WI vs IND Latest News