WI vs IND: मंगलवार को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया. इस मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. कैरेबियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. वहीं इस इस लक्ष्य का पीछे करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 13 शेष गेंद रहते हुए हासिल कर लिया. इस मैच में मिली जीत के बाद भारत ने 2-1 से अपनी मौजूदगी दर्ज कर ली है.
WI vs IND: भारत ने तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को रौंदा
कैरेबियाई टीम ने तीसरे टी20 मुकाबले भारत के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य रखा. जिसे टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की शानदार बल्लेबाजी के दम पर बड़ी आसानी से हासिल कर लिया. इस मैच में मिली जीत के बाद भारत ने 2-1 से बढ़त बना ली है.
हालांकि इस मैच में टीम इंडिया को शुरुआत कोई खास नहीं मिली. डेब्यू मैच खेलने आए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 2 गेंदों में 1 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. जबकि शुभमन गिल भी रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए. गिल 6 रन पर ही पवेलियन लौट गए
लेकिन मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने मोर्चा संभाले रखा. इन दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत के काफी करीब पहुंचा दिया. बता दें कि सूर्या ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 44 गेदों में 83 रन बनाए. जबकि दूसरे छोर पर उनका साथ निभाने वाले तिलक वर्मा ने 49 रन की अहम पारी खेली.
भारतीय गेंदबाजों ने कैरेबियाई बल्लेबाजों पर कसा शिकंजा
पिछले मुकाबले से सबक लेते हुए तीसरे मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार कमबैक किया. इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत दिलाई. काइल मेयर्स के रूप में पहला विकेट 55 रन परा गिरा. उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी 10 ओवरों में अपना दबदबा बनाए रखा.
अक्षर पटेल ने काइल मेयर्स को25 रन पर आउट कर टीम इंडिया को पहला विकेट दिलाया. आक्रामक बल्लेाबाजी कर रहे ब्रेंडन किंग्स काफी खतरनाक नजर आ रहे थे. उन्हें 42 के स्कोर पर कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी में फंसा लिया. जबकि रोवमैन पॉवेल 19 गेंदों में 44 की विस्फोटक पारी खेलकर नाबाद रहे.
बता दें कि इस मुकाबले में भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. उन्होंने 4 ओवरों में किफायती गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. जबकि मुकेश कुमार और अक्षर को 1-1 विकेट से ही संतुष्ट होना पड़ा.
यह भी पढ़े; हार्दिक पांड्या ने बर्बाद किया रोहित शर्मा के जिगरी दोस्त का करियर! 25 साल की उम्र में लेना पड़ेगा संन्यास