WI vs IND: सीरीज जीतने के बाद अब शिखर धवन कर सकते हैं ओपनिंग जोड़ी में बदलाव, यहां देखें दोनों टीमों की सलामी जोड़ी

Published - 27 Jul 2022, 06:16 AM

WI vs IND ODI head to head

भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) मौजूदा श्रृंखला के अगले और अंतिम एकदिवसीय मैच में आमने-सामने होंगे। WI vs IND तीसरा ODI 27 जुलाई (बुधवार) को त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में होने वाला है। भारत पहले ही सीरीज जीत चुका है और सीरीज में 2-0 से आगे है। भारत ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 3 रन से और दूसरे वनडे में 2 विकेट से हराया। ऐसे में, तीसरे वनडे में दोनों टीम की ओपनिंग जोड़ी क्या हो सकती है? आइए इस बारे में जानते हैं.....

WI vs IND: इंडिया के लिए ये खिलाड़ी कर सकते हैं पारी की शुरुआत

wi vs ind

वेस्टइंडीज बनाम भारत (WI vs IND) दूसरे वनडे मैच में कप्तान शिखर धवन और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। इस जोड़ी ने अब तक के मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है। पहले मैच में पहले विकेट के लिए 119 रनों की विशाल साझेदारी ने टीम इंडिया की जीत की नींव रखी।

हालांकि शिखर दूसरे मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके, लेकिन शुभमन ने 43 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी। दूसरे वनडे मैच में एक बार फिर वही जोड़ी मैदान में उतर सकती है।

WI vs IND: कैरेबियन टीम के ये खिलाड़ी आ सकते हैं ओपनिंग करते हुए नजर

WI vs IND 3rd

वहीं अगर मेजबान टीम की ओपनिंग जोड़ी की बात करते हैं तो इस रोल में काइल मेयर्स और शाई हॉप नजर आ सकते हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम में पिछले दो साल में काफी बदलाव देखने को मिला है। यही वजह है कि टीम में कई नए खिलाड़ियों को मौका मिला है। टीम में काइल मेयर एक बड़े हिटर के रूप में हैं, जो पिछले कुछ समय से विंडीज टीम के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं।

सीरीज के पहले वनडे मैच में उन्होंने 75 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा उनके जोड़ीदार शाई हॉप ने पिछले यानी दूसरे वनडे मैच में शतकीय पारी खेल टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलवाई थी। ऐसे में तीसरे और अंतिम मैच में विंडीज को एक बार फिर उनसे बड़ी और तेज पारी की उम्मीद होगी।

Tagged:

WI vs IND ODI Series WI vs IND 3rd ODI WI vs IND 3rd ODI 2022
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर