WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच 1 अगस्त को 3 वनडे मैचों की सीरीज आखिरी मुकाबला खेला गया. जिसमें मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन उनके इस प्लान भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेहबाजी करते हुए पानी फेर दिया. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाएं. वहीं इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पिछा करते हुए वेस्टइंडीज की 151 रनों पर ढेर हो हई और टीम इंडिया ने यह मुकाबला 200 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. इस मैच में मिली जीत के बाद भारतीय टीम ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया.
WI vs IND: वेस्टइंडीज ने भारत के सामने किया सरेंडर
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज में पूरी तरह से निराश किया है. मेजबान टीम को तीसरा मैच जीतने के लिए 352 रन चाहिए थे. लेकिन वेस्टइंडीज को शुरुआत अच्छी नहीं मिल सकी. मुकेश कुमार ने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया.
विस्फोटक बल्लेबाज काइल मेयर्स भी 4 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए, टॉप ऑर्डर के बाद मिडिल ऑर्डर भी पूरी तरह से धाराशायी हो गया. कप्तान शाई होप 5, शिमरोन हिटमायर 4 और कीसी कार्टी 6 रन बनाकर आउट हो गए. इस मैच में वेस्टइंडीज ने जरा भी झुझारुपन नहीं दिखाया. कहीं भी लगा कि यह टीम जीतने के लिए खेल रही है. वेस्टइंडीज क्रिकेट की हालात बद से बदत्तर होती चली जा रही है.
4 भारतीय बल्लेबाजों ने ठोकी हाफ सेंचुरी
टीम इंडिया को दूसरे मुकाबले मिली शर्मनाक हार के बाद आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी गलती से सबक लेते हुए तीसरे वनजे में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी. पारी की शुरुआत करते आए ईशान किशन और शुभमन गिल के बिच पहले विकेट लिए 143 रनों की पार्टनशिप हुई.
जिसमें ईशान ने 77 और शुभमन गिल ने 87 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि ऋतुराज गायकवाड़ इस मैच मिले मौके का फायदा नहीं उठा सकें और 8 रन बनाकर आउट हो गए. संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 51 रन ठोक डाले. जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने नाबाद रहते हुए 70 और सूर्या ने 35 रनों का योगदान दिया.
हार्दिक पंड्या की इस चाल में फंसी वेस्टइंडीज
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को इस दौरे पर वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला. इस खिलाड़ी ने अवसर का पूरा फायदा उठाते हुए शानदार प्रदर्शन किया. कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ी चाल चलते मुकेश कुमार से पहला ओवर कराया. जिन्होंने पहले हो ओवर में विकेट चटका दिया.
मुकेश ने निर्णायक मुकाबले में घातक गेंजबाजी करते हुए 5 ओवरों में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. वह इस दौरे पर 3 मैचों में 4 विकेट ले चुके हैं.जबकि शार्दुल ठाकुर ने भी इस मैच में अच्छी बॉलिंग की. उन्होंने 2 विकेट अपने खाते में जोड़े. ठाकुर 3 मैचों में 6 विकेट चटका चुके हैं. वहीं जयदेव उनादकट को 1 विकेट मिला.