WI vs IND: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई वाली टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए त्रिनिदाद पहुंच चुकी हैं. इस सीरीज का पहला वनडे मुकाबला 22 जुलाई से खेला जाएगा. इस वनडे सीरीज के लिए धवन को कप्तान नियुक्त किया है. जबकि 5 मैचों की टी20 सीरीज में रोहित शर्मा ही कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. जबकि सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में आराम दिया गया है.
कुछ इस अंदाज में नज़र आई शिखर धवन एंड कंपनी
Trinidad - WE ARE HERE! 👋😃#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/f855iUr9Lq
— BCCI (@BCCI) July 20, 2022
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खुद एक वीडियो ट्वीट कर भारतीय खिलाड़ियों के त्रिनिदाद पहुंचने की जानकारी दी है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'हम यहां हैं'. टीम इंडिया के खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए त्रिनिदाद लैंड कर चुके हैं. यहां पहुंचने के बाद भारतीय खिलाड़ी और कप्तान खास अंदाज में एयरपोर्ट पर कैप्चर किए गए.
वायरल हो रही वीडियो में शिखर धवन का स्वैग और श्रेयस अय्यर का स्टाइल देखने लायक है. क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी सोशल मीडिया पर अक्सर क्रिकेट के अलावा अपनी अलग-अलग प्रतिभाओं के लिए सुर्खियों में रहते हैं. इसके अलावा मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल ने विक्ट्री साइन दिखाया. उन्होंने इशारों-इशारों में यह दावा किया कि टीम इंडिया इंग्लैंड के बाद अब वेस्टइंडीज में भी तिरंगा लहराएगी.
WI vs IND: 22 जुलाई को खेला जाएगा पहला मुकाबला
टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं, क्योंकि इंग्लैंड में वनडे और टी20 सीरीज जीतने के बाद खिलाड़ियों का मनोबल सातवें आसमान पर होगा. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैच 22, 24 और 27 जुलाई को खेले जाएंगे.
वहीं टी20 सीरीज की बात करें तो, 29 जुलाई को 5 टी20 मैचों की सीरीज शुरू होगी. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 29 जुलाई से शुरू होगा और आखिरी मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा. टी20 सीरीज में रोहित शर्मा ही टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. जिन्होंने इग्लैंड में अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया था.
भारत की तरफ से इन खिलाड़ियों को मिली स्क्वाड में जगह
WI vs IND: वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
WI vs IND: टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल*, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह