WI vs IND: पहले T20I में ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं इंडिया के नायक, अपने दम पर पलट सकते हैं हारी हुई बाजी

author-image
Mohit Kumar
New Update
अब भारतीय खिलाड़ी भी विदेशी टी-20 लीग में ले सकेंगे हिस्सा, BCCI ने उठाया ये बड़ा कदम

WI vs IND: वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज में मेजबानों का सूपड़ा साफ कर दिया है। शिखर धवन की अगुवाई में युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया ने ये कारनामा कर दिखाया था। जिसके बाद दिग्गज खिलड़ियों की वापसी के बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी भारतीय टीम अपनी जीत का परचम लहराना चाहेगी।

दोनों टीमों (WI vs IND) के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत कल यानि 29 जुलाई से होने वाली है, पहला मुकाबला ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी में खेला जाएगा। आइए जानते हैं वेस्टइंडीज बनाम भारत (WI vs IND) पहले मैच में कौन से 3 खिलाड़ी टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

1. रोहित शर्मा

Rohit Sharma - Team India Captain

भारतीय टीम के लिए WI vs IND पहले मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से रनों की बौछार होना बेहद जरूरी है। एक सलामी बल्लेबाज होने के नाते रोहित शर्मा के कंधों पर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी है, जिससे मुकाबले की दशा और दिशा तय हो सकती है। टी20 फॉर्मेट में लंबे अरसे से रोहित ने कोई बड़ी पारी नहीं खेली है।

हो सकता है कि ये हिटमैन के द्वारा लाए जाने तूफान से पहले की शांति हो। बहरहाल दिग्गज बल्लेबाज को फॉर्म में लौटते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाने होंगे। साथ ही कप्तानी के मोर्चे पर भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अविश्वसनीय कार्य कर दिखाना होगा जिसके लिए वे जाने जाते हैं।

2. सूर्यकुमार यादव

publive-image

दायें हाथ के अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी 20 फॉर्मेट में एक विश्वसनीय मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज के रूप में विकसित हुए हैं। वह मैदान के चारों ओर किसी भी गेंदबाज के विरुद्ध बड़े-बड़े शॉट्स लगाने की क्षमता रखते हैं। अपने अब तक के छोटे टी20 करियर में, सूर्यकुमार यादव ने 170.88 के स्ट्राइक रेट से 33.75 की औसत से 537 रन बनाए हैं।

हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का पहला शतक जड़ा था। एक ऐसे समय में जब टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन की राह पकड़ रहे थे तो सूर्यकुमार यादव ने मैदान के बीच में डटकर सैंकड़ा जड़ा था। विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में सूर्यकुमार ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। ऐसे में अब उनकी रनों की भूख में भी इजाफा हो गया होगा।

3. हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya - ENG vs IND ODI 2022

साल 2022 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) शानदार फॉर्म में है, आईपीएल 2022 का विजेता कप्तान बनने के बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में भी पीछे मुड़कर नहीं देखा है। इस हर्फ़नमौला खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले से टीम इंडिया के लिए बीते कुछ महीनों में अभूतपूर्व काम कर दिखाया है।

हाल ही में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया है। कमबैक के बाद से ही हार्दिक बल्लेबाजी में परिपकत्वता के साथ अपना खेल दिखा रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ ये खिलाड़ी टीम इंडिया की ताकत दोगुनी कर सकता है। साथ ही पहला मैच जीतने में अहम भूमिका भी निभा सकता है।

Rohit Sharma hardik pandya Suryakumar Yadav WI vs IND WI vs IND T20 Series WI vs IND T20